आज हमारे देश में कई कंपनियों के Smartphone मौजूद हैं, लेकिन Moto कंपनी की तरफ से आने वाले Smartphone की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अगर आप भी ऐसा Smartphone खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से Market में Available Moto G85 5G Smartphone को खरीदना आपके लिए अच्छा मौका होगा। क्योंकि इस समय इस पर 8,600 रुपये का Discount मिल रहा है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
Moto G85 5G का Display
सबसे पहले अगर हम Moto G85 5G Smartphone के Display की बात करें तो आपको बता दें कि कंपनी ने इसमें 6.67 इंच का FHD+ OLED कर्व्ड Display का इस्तेमाल किया है, यह Smartphone 2400*1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है जिसमें हमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलती है।
Moto G85 5G Processor
Moto G85 5G Smartphone में मिलने वाले दमदार Processor की बात करें तो कंपनी ने दमदार परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 ऑक्टा कोर Processor का इस्तेमाल किया है। इस Smartphone के साथ ही हमें 5000 mAh की बड़ी Battery पैक और 33 वाट का फास्ट चार्जर भी देखने को मिलता है।
Moto G85 5G Camera
अगर इस Smartphone की Camera क्वालिटी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी Camera दिया है, जिसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल Camera मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी Camera दिया गया है। यह Smartphone 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Market में Available होगा।

Moto G85 5G पर ऑफर
अब अगर इस Smartphone पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो आपको बता दें कि Market में इस Smartphone की कीमत ₹30,000 है। लेकिन अमेजन पर इस Smartphone के 12GB रैम वेरिएंट की कीमत सिर्फ ₹21,400 है, यानी अगर आप इसे अमेजन से खरीदते हैं तो आपको सीधे 8,600 रुपये का Discount मिलेगा।
यह भी पढ़े>
- बेहतरीन माइलेज के साथ अब आपकी बजट में लांच हुई, TVS Apache 125 गाड़ी देखे कीमत
- सस्ती कीमत में ख़रीदे, Hayasa Nirbhar इलेक्ट्रिक स्कूटर तगड़ी बैटरी बैकअप के साथ देखे कीमत
- 2 लाख की बजट में Yezdi Scrambler बाइक, शानदार स्टाइल के साथ कड़क फीचर्स
- मात्र 70 हजार में ख़रीदे टॉप क्लास Hero Passion Pro 60kmpl माइलेज के साथ कंटाप लुक
- शानदार बजट में सबसे बेहतरीन Vivo Y28s 5G Smartphone, आपकी बजट में फिट होगी, जाने कीमत