3 banks of India included in top 25 World Bank: भारतीय बैंकों की स्थिति मजबूत होती जा रही है खबर तो सामने ऐसी आ रही है कि दुनिया में सबसे अधिक मार्केट कैप वाले शीर्ष 25 बैंकों में भारत के एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी जगह बनाई है जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. यह जानकारी एक रिपोर्ट के माध्यम से सामने आई है डाटा एनालिटिक्स और रिसर्च कंपनी ग्लोबल डाटा की रिपोर्ट के अंदर कहा गया है कि दुनिया के TOP 25 मार्केट कैप वाले बैंकों में एचडीएफसी बैंक की रैंकिंग 13वीं, आइसीआइसीआइ बैंक की रैंकिंग 19वीं और एसबीआई की रैंकिंग 24 है.
रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार 2024 की चौथी तिमाही के अंत तक एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 158.5 अरब डॉलर, आइसीआइसीआइ बैंक का 105.7 और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का 82.9 अरब डालर था. रिपोर्ट से तो जानकारी यही मिल रही है कि लगातार भारतीय बैंकों की स्थिति मजबूत बनी हुई है जनवरी से दिसंबर 2024 की अवधि में ही आइसीआइसीआइ बैंक का मार्केट कैप सालाना आधार के ऊपर 25.8% की बढ़ोतरी के साथ 105.7 अरब डॉलर हो गया है. वहीं दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक में भी सालाना आधार पर 1.6% की बढ़ोतरी देखी गई.
यह है दुनिया का सबसे बड़ा बैंक
रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के शीर्ष 25 बैंकों का मार्केट कैप दिसंबर 2024 के अंत तक सालाना आधार पर 27.1 फीसदी बढ़कर 4.6 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। मार्केट कैप के हिसाब से जेपी मॉर्गन चेज दुनिया का सबसे बड़ा बैंक बना हुआ है। इसका मार्केट कैप 2024 की चौथी तिमाही के अंत तक सालाना आधार पर 37.2 फीसदी बढ़कर 674.9 अरब डॉलर हो गया है। इस दौरान गोल्डमैन सैक्स के मार्केट कैप में 42.9 फीसदी की भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के कारण चौथी तिमाही में ज्यादातर शेयरों में तेजी रही, जबकि टैरिफ को लेकर चिंताओं के कारण अन्य क्षेत्रीय बाजार दबाव में रहे। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में लगाए गए टैरिफ और 2025 में नियोजित कर कटौती एक दूसरे को संतुलित कर सकते हैं।