2025 आते ही सस्ता हुआ पैट्रोल-डीजल जाने आपने शहर का नया भाव। पेट्रोल और डीजल के दामों में हल्का सा बदलाव भी देखा जा रहा है वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतें लगातार स्थिर बनी हुई है जिसके चलते घरेलू बाजार में भी ईंधन की कीमत में नियंत्रण देखने को मिल रहा है देश के प्रमुख शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव में उतार-चढ़ाव भी देखा गया है.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत
- दिल्ली: पेट्रोल ₹97.15/लीटर, डीजल ₹88.35/लीटर
- मुंबई: पेट्रोल ₹103.77/लीटर, डीजल ₹94.09/लीटर
- कोलकाता: पेट्रोल ₹99.90/लीटर, डीजल ₹91.25/लीटर
- चेन्नई: पेट्रोल ₹98.30/लीटर, डीजल ₹89.90/लीटर
- बेंगलुरु: पेट्रोल ₹99.75/लीटर, डीजल ₹90.15/लीटर
पिछले 10 दिनों में फर्क
पिछले 10 दिनों की बात करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली सा बदलाव भी देखा जा रहा है यह कीमती 50 पैसे से लेकर 75 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ती या घटती हुई दिखाई दी है हालांकि तेल कंपनियों ने बड़ी बढ़ोतरी या कटौती से तो परहेज किया हुआ है इसे उपभोक्ताओं को मामूली सी राहत मिली है.