Jio Bharat 4G Mobile: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ ने अपने सभी ग्राहकों के लिए एक दमदार ऑफर भी पेश कर दिया है जो न केवल टेलीकॉम इंडस्ट्री में हलचल मचा सकता है बल्कि लाखों लोगों को 4G टेक्नोलॉजी का लाभ भी दे सकता है आज इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि किस प्रकार से आप रिलायंस जिओ के इस धातु फोन को फ्री में भी बुक कर सकते हैं और इसके साथ लाभ उठा सकते हैं.
Jio Bharat 4G Mobile
जिओ कंपनी की तरफ से Jio Bharat एक ऐसा फोन है जो विशेष रूप से उन सभी ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो 4G में अपग्रेड होना चाह रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि कंपनी ने तो इसकी कीमत भी मात्र ₹99 ही रख दी है जो कि इस समय का सबसे सस्ता 4G मोबाइल साबित हो रहा है.
Jio Bharat की विशेषता
Price | 99 Rs |
4G Support | Yes |
Camera | 0.3 MP |
Headphone Jeck | 3.5 MM |
Jio Bharat का फ्री ऑफर
कंपनी ने अपने नए फोन के साथ एक विशेष प्रकार का ऑफर भी निकला है जिसके तहत तो ग्राहक इस जिओ भारत मोबाइल को फ्री में प्राप्त भी कर सकते हैं इस ऑफर का लाभ उठाने के के लिए आपको कुछ चयन का पालन करना पड़ता है. नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
- सबसे पहले आप JIO की वेबसाइट या माइजियो ऐप पर जाए
- Jio Bharat 4G मोबाइल का चयन करें।
- बुकिंग अमाउंट के तौर पर ₹50 जमा कर दे.
- अब फोन की डिलीवरी हो जाने पर आपको शेष राशि वापस मिल जाएगी।