दो पहिया सेगमेंट के साथ ही Hero कंपनी ने 60 kmpl की Mileage के साथ Passion Pro को बाजार में उतारा है। अगर आप भी अपने लिए नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो Hero की यह गाड़ी साल 2024 में आपके लिए सबसे खास होने वाली है। Hero कंपनी की ओर से इस गाड़ी में कई तरह के नए Features दिए गए हैं। Hero की यह गाड़ी शानदार तकनीक के साथ नजर आती है। कंपनी ने इस गाड़ी के अंदर Engine पावर को भी बेहतरीन बनाया है। Hero की यह गाड़ी शानदार कलर ऑप्शन के साथ नजर आती है। कंपनी ने इस गाड़ी के अंदर एलईडी लाइटिंग और डिस्क ब्रेक का भी Use किया है।
Hero Passion Pro गाड़ी के फीचर्स
Features की बात करें तो Hero कंपनी ने अपनी गाड़ी के अंदर Features को बेहतर बनाने के लिए 4.8 इंच की एलईडी स्क्रीन का Use किया है। इसके साथ ही कंपनी ने Hero की इस गाड़ी के अंदर Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है। Hero कंपनी ने अपनी गाड़ी के अंदर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का भी Use किया है। यह गाड़ी एलईडी हेडलाइट के साथ नजर आती है। कंपनी ने सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में एंट्री लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक का Use किया है।
Hero Passion Pro गाड़ी माइलेज
Hero की इस गाड़ी की Mileage की बात करें तो कंपनी ने इस गाड़ी की Mileage को बेहतर बनाने के लिए इसमें 149cc का सिंगल सिलेंडर Engine Use किया है। इस Engine पावर के साथ Hero की यह गाड़ी शानदार Performance देने की क्षमता रखती है। Hero की यह गाड़ी 1 लीटर पेट्रोल में करीब 60 किलोमीटर का Mileage देने की क्षमता भी रखती है। Hero की यह गाड़ी 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है।

Hero Passion Pro गाड़ी की कीमत
Price की बात करें तो Hero कंपनी ने इस गाड़ी को बजट रेंज के साथ लॉन्च किया है। अगर आप भी अपने लिए Hero की नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह गाड़ी आपके लिए कम Price में सबसे खास होने वाली है। जो भारतीय बाजार में सिर्फ 70,000 रुपये की Price के साथ Available है।
यह भी पढ़े>
- 411cc के बाहुबली इंजन के साथ पेश है, Royal Enfield की तूफानी बुलेट, देखे कीमत और शानदार फीचर्स
- 313cc इंजन के साथ लांच हुई, स्टाइलिश लुक वाली BMW G 310 GS देखे प्रीमियम फीचर्स और कीमत
- 9-Seater सेगमेंट में लांच हुई, Mahindra की सबसे धाकड़ Scorpio S11 गाड़ी देखे पूरी डिटेल्स
- 312.2cc के दमदार इंजन के साथ लांच हुई, सबकी पसंदीदा TVS Apache RR 310 पढ़े पूरी डिटेल्स
- SMS अलर्ट फीचर्स के साथ लांच हुई, TVS Ntorq जाने कीमत और स्मार्ट फीचर्स