Breaking
26 Apr 2025, Sat

9-Seater सेगमेंट में लांच हुई, Mahindra की सबसे धाकड़ Scorpio S11 गाड़ी देखे पूरी डिटेल्स

Mahindra Scorpio S11
WhatsApp Redirect Button

Automobile सेक्टर में नए गाडियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए महिंद्रा कंपनी की ओर से Updated मॉडल के साथ Mahindra Scorpio S11 कार को बाजार में उतारा गया है। महिंद्रा की यह कार बेहतरीन Features और Amazing तकनीक के साथ नजर आ रही है। अगर आप भी अपने लिए नई महिंद्रा कार खरीदने की सोच रहे हैं तो साल 2024 में आपके लिए Scorpio S11 सबसे खास होने वाली है। महिंद्रा कंपनी ने इस कार के अंदर भी शानदार Engine का इस्तेमाल किया है। यह महिंद्रा कार शानदार Mileage प्रदान करती है।

Mahindra Scorpio S11 कार के फीचर्स

इस महिंद्रा कार के Features की बात करें तो महिंद्रा कंपनी ने इस कार के अंदर के Features को सबसे खास बनाने के लिए Digital क्लस्टर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग और पावर विंडो, क्रूज कंट्रोल और सेफ्टी के लिए एडजस्टेबल सीट्स, एयरबैग्स, ABS, डिस्क और ड्रम ब्रेक जैसे कई बेहतरीन Features का इस्तेमाल किया है।

Mahindra Scorpio S11
Mahindra Scorpio S11

Mahindra Scorpio S11 कार का इंजन

Engine पावर की बात करें तो महिंद्रा कंपनी ने Engine पावर को बेहतर बनाने के लिए इस कार में 2184 सीसी का फोर-सिलेंडर mHAWK Engine का इस्तेमाल किया है। महिंद्रा की यह कार 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलती है। कंपनी ने इस कार में 60 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक भी इस्तेमाल किया है। Mileage परफॉर्मेंस के मामले में भी महिंद्रा की यह कार सबसे खास है। इस कार में 165 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।

Mahindra Scorpio S11 कार की कीमत

अगर आप भी महिंद्रा की कोई नई शानदार कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Scorpio S11 सबसे खास रहने वाली है। महिंद्रा की इस नई कार में कई तरह के कलर Variant देखने को मिलते हैं। यह कार भारतीय बाजार में 17.41 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम Price के साथ आती है।

यह भी पढ़े>

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *