टू व्हीलर सेगमेंट के साथ ही बेहतरीन Features और नई तकनीक के साथ Ather Rizta Electric Scooter बाजार में Launch हो गया है। यह Electric Scooter बेहतरीन Features और नई तकनीक के साथ नजर आ रहा है। इस Electric Scooter की रेंज 160 Km है। अगर आप भी अपने लिए ऐसा Electric Scooter खरीदने की सोच रहे हैं तो यह Electric Scooter साल 2024 में आपके लिए सबसे खास होने वाला है। कंपनी ने इस Electric Scooter में नई तकनीक का इस्तेमाल किया है।
Ather Rizta Electric Scooter के फीचर्स
इस Electric Scooter के Features की बात करें तो कंपनी ने इस Electric Scooter के अंदर Features को बेहतरीन बनाने के लिए Digital स्पीडोमीटर, Digital ट्रिप मीटर, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन Display का इस्तेमाल किया है। नेविगेशन और Bt कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ इस Electric Scooter में USB पोर्ट भी देखने को मिलता है। सेफ्टी Features के मामले में भी यह सबसे खास है।
Ather Rizta Electric Scooter की रेंज

इस Electric Scooter की रेंज की बात करें तो कंपनी ने इस Electric Scooter में 4.3 kW की पावरफुल मोटर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इस Electric Scooter में 2.9kwh और 3.7kwh लिथियम आयन Battery मिलती है। यह Electric Scooter एक बार चार्ज करने पर 123 Km से लेकर 160 Km तक की रेंज देने की क्षमता रखता है।
Ather Rizta Electric Scooter की कीमत
Price की बात करें तो कंपनी ने इस Electric Scooter को बजट रेंज के साथ Launch किया है। यह Electric Scooter बाजार में उपलब्ध अन्य Electric Scooter के मुकाबले सबसे बेहतरीन है। कंपनी ने इस Electric Scooter को 1.12 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम Price के साथ Launch किया है।
यह भी पढ़े>
- 360 डिग्री कैमरे के साथ कंटाप लुक के साथ आ रही है, Mahindra की टॉप इलेक्ट्रिक गाड़ी
- ट्यूबलेस टायर के साथ आ रही है, Ola Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार परफॉरमेंस के साथ देखे कीमत
- 52kmpl की बेहतरीन माइलेज के साथ लांच हुई, Hero Hunk 150 देखे कीमत और डिटेल्स
- Scorpio से बेहतर गाड़ी, अब आपकी बजट में एडवांस फीचर्स के साथ Maruti की बेहतरीन गाड़ी
- धड़कन तेज करने नये फीचर्स में आ गयी, सबकी पसंदीदा Yamaha MT-15 गाड़ी जाने कीमत
- हीरो की गाड़ी ख़रीदे मात्र ₹1978 की आशान क़िस्त पर जाने प्लान और गाड़ी डिटेल्स