देश की प्रमुख फोर व्हीलर निर्माता कंपनी Mahindra जल्द ही Indian Market में एक और दमदार Electric SUV गाड़ी Launch करने जा रही है, जिसे हम Mahindra XEV 7e के नाम से बाजार में देखने वाले हैं। आपको बता दें कि इस Electric गाड़ी में कंपनी काफी शानदार Luxury इंटीरियर और दमदार Performance का इस्तेमाल करने वाली है, आइए जानते हैं इसकी Price और Launch Date के बारे में।
Mahindra XEV 7e के फीचर्स
अगर हम इस Electric फोर व्हीलर में मिलने वाले सभी एडवांस Features की बात करें तो इसमें Luxury इंटीरियर के अलावा कंपनी ने टचस्क्रीन इंफोटेक सिस्टम, एप्पल गाड़ी प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूजर कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, मल्टीपल एयर बैग, एलईडी हेडलाइट्स जैसे Features दिए हैं।
Mahindra XEV 7e का परफॉर्मेंस
अगर हम Performance की बात करें तो आपको बता दें कि अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई Information साझा नहीं की गई है। लेकिन हमें इसमें काफी दमदार और बड़ा लिथियम आयन Battery पैक देखने को मिलेगा, इसके साथ ही इस Electric फोर व्हीलर में 350 बीएचपी तक की पावर देखने को मिलने वाली है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह Electric गाड़ी काफी दमदार Performance दे पाएगी।

जानें Price और Launch की तारीख
अगर Indian Market में Mahindra XEV 7e Electric SUV की Launch की तारीख और Price की बात करें तो आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन कुछ लीक हुई Information के मुताबिक इस फोर व्हीलर को 2025 की शुरुआत में Launch किया जा सकता है, जहां इसकी Price काफी किफायती रहने वाली है, जो आसानी से आपके बजट में फिट हो सकती है।
यह भी पढ़े>
- Scorpio से बेहतर गाड़ी, अब आपकी बजट में एडवांस फीचर्स के साथ Maruti की बेहतरीन गाड़ी
- Bullet का पापड़ी बनाने, 348cc की बाहुबली इंजन के साथ पेश है, New 2025 Rajdoot 350 गाड़ी
- लडको का दिल चुराने, एक बार फिर नये अपडेटेड अवतार में लांच हुई, Yamaha FZ X जाने कीमत और फीचर्स
- कंटाप लुक के साथ सबकी पसंदीदा बनी, Hero Xoom 110 जाने कीमत और फीचर्स
- अब बिना किसी लोन के मात्र 45,000 में ख़रीदे टॉप क्लास Avon E Scooter अब आपकी बजट में
- 52kmpl की बेहतरीन माइलेज के साथ लांच हुई, Hero Hunk 150 देखे कीमत और डिटेल्स