आज के टाइम में हमारे देश के ज़्यादातर युवाओं की पहली पसंद Yamaha मोटर्स की Yamaha MT-15 Sports गाड़ी है। लेकिन क्या आप को आईडिया हैं कि हाल ही में कंपनी ने इस गाड़ी का नया Avtar लॉन्च किया है जिसमें हमें किलर लुक, कई Advance Features और दमदार Performance देखने को मिलती है। आज मैं आपको Yamaha MT-15 गाड़ी के नए Avtar में मिलने वाले सभी Advance Features और Price के बारे में विस्तार से बताने जा रहा हूँ।
Yamaha MT-15 के फीचर्स
सबसे पहले अगर हम Yamaha MT-15 गाड़ी के नए Avtar वेरिएंट में मिलने वाले सभी Advance Features की बात करें तो आपको बता दें कि कंपनी ने इसमें हमें Digital स्पीडोमीटर, Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Digital ओडोमीटर, ट्रिप मी, LED हेडलाइट, LED इंडिकेटर के साथ-साथ फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, फ्रंट में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील, Bt कनेक्टिविटी जैसे Features दिए हैं।

Yamaha MT-15 का इंजन
अगर Engine और माइलेज की बात करें तो इस मामले में हम सभी जानते हैं कि गाड़ी कितनी दमदार है। दमदार परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड Engine का इस्तेमाल किया है। यह दमदार Engine इस गाड़ी को बेहद दमदार परफॉरमेंस देने में सक्षम है, जिसके साथ ही हमें दमदार माइलेज भी मिलती है।
Yamaha MT-15 की कीमत
अगर आप हाल ही में नए Avtar में आई Yamaha MT-15 गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका होने वाला है। अगर Price की बात करें तो आपको बता दें कि भारतीय बाजार में नए लुक में आई Yamaha MT-15 गाड़ी की शुरुआती Price शोरूम से करीब 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके टॉप मॉडल की Price बाजार में करीब 1.80 लाख रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़े>
- सैलरी कम है नो टेंशन, क्यों अब मात्र 14 हजार जमा कर के ख़रीदे Ather Rizta S इलेक्ट्रिक स्कूटर
- हीरो की गाड़ी ख़रीदे मात्र ₹1978 की आशान क़िस्त पर जाने प्लान और गाड़ी डिटेल्स
- अब ख़रीदे Bajaj Pulsar NS200 किस्तो में, देखे क्या है नया क़िस्त प्लान
- Latest Update के साथ लांच हुई, बजाज की सबसे मशहूर गाड़ी, देखे कीमत
- Jawa का घमंड चूर करने आई, Yamaha XSR 155 लांच होगी जल्द, जाने डिटेल्स