Ather Rizta S: दोस्तों आज के समय में हमारे देश में कई कंपनियों के Electric Scooter मौजूद हैं, लेकिन अगर आपको बजट की चिंता है। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप Indian Market में उपलब्ध Ather Rizta S Electric Scooter को मात्र ₹14000 के Down Payment पर आसानी से अपना बना सकते हैं। तो चलिए आज मैं आपको इस Electric Scooter के EMI Plan और Price के बारे में विस्तार से बताता हूं।
Ather Rizta S की Price
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Ather Rizta S Electric Scooter को कंपनी ने कुछ समय पहले ही Indian Market में लॉन्च किया है, जो आज अपने कम बजट और हाई रेंज के साथ-साथ आकर्षक लुक और Advance Features के लिए काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। अगर Price की बात करें तो यह Electric Scooter Indian Market में मात्र 1.12 लाख की शुरुआती Ex- Showroom Price पर उपलब्ध है।

Ather Rizta S पर क़िस्त प्लान
अगर आपके पास बजट की कमी है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से EMI Plan की मदद ले सकते हैं जिसके लिए आपको मात्र ₹14,000 का Down Payment करना होगा। इसके बाद आपको अगले तीन सालों के लिए 9.7% की ब्याज दर पर बैंक से लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीनों तक किस्त के तौर पर हर महीने मात्र 3,245 रुपये की मासिक EMI राशि बैंक में जमा करनी होगी।
Ather Rizta S का Features
अब दोस्तों अगर Features की बात करें तो इस मामले में भी यह Electric Scooter काफी दमदार है। आकर्षक स्कूटर के Advance Features के साथ-साथ स्कूटर में 2.5 kWh का दमदार लिथियम आयन Battery पैक इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ हमें 4.3 kW की पीक पावर वाली मोटर का इस्तेमाल देखने को मिलता है। फास्ट चार्जर की मदद से Electric Scooter फुल चार्ज होने पर 160 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।
यह भी पढ़े>
- हीरो की गाड़ी ख़रीदे मात्र ₹1978 की आशान क़िस्त पर जाने प्लान और गाड़ी डिटेल्स
- अब ख़रीदे Bajaj Pulsar NS200 किस्तो में, देखे क्या है नया क़िस्त प्लान
- Latest Update के साथ लांच हुई, बजाज की सबसे मशहूर गाड़ी, देखे कीमत
- Jawa का घमंड चूर करने आई, Yamaha XSR 155 लांच होगी जल्द, जाने डिटेल्स