हमारे देश में Bajaj मोटर्स आज अपनी कम बजट वाली Sports बाइक्स के लिए काफी लोकप्रिय हो रही है। कंपनी की तरफ से आने वाली Bajaj Pulsar NS200 गाड़ी आज के समय में हर युवा की पहली पसंद बन गई है। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं। लेकिन अगर आप कम बजट के कारण इसे नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप इस पर Finance Plan की मदद ले सकते हैं। चलिए आज मैं आपको इस गाड़ी पर मिलने वाले Finance Plan के बारे में विस्तार से बताता हूं।
Bajaj Pulsar NS200 की कीमत
आपको बता दें कि Bajaj मोटर्स की तरफ से हाल ही में भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar NS200 गाड़ी लॉन्च की गई है। अपनी आकर्षक Sports बाइक, पावरफुल इंजन, हाई Mileage और एडवांस फीचर्स की वजह से यह गाड़ी आज देश में काफी लोकप्रिय हो रही है। अगर Price की बात करें तो भारतीय बाजार में इस गाड़ी की शुरुआती Price महज 1.58 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल की Price 1.65 लाख तक जाती है।
Bajaj Pulsar NS200 पर EMI प्लान
अगर आप आज ही इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की कमी है तो आप Finance Plan की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 47693 का Down Payment करना होगा जिसके बाद आपको बैंक से अगले तीन सालों के लिए 9.7% की Intrest दर पर लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीनों तक हर महीने सिर्फ ₹3,212 की मासिक EMI राशि बैंक में जमा करानी होगी।

Bajaj Pulsar NS200 का परफॉर्मेंस
अब अगर Performance की बात करें तो आपको बता दें कि दमदार Performance के लिए कंपनी ने इसमें 199.5 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड Engine इस्तेमाल किया है। यह दमदार Engine 24.5 Ps की अधिकतम पावर के साथ 18.74 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस दमदार गाड़ी में दमदार Performance के अलावा हमें 41 Km से ज्यादा का Mileage भी मिलता है।
यह भी पढ़े>
Latest Update के साथ लांच हुई, बजाज की सबसे मशहूर गाड़ी, देखे कीमत
Jawa का घमंड चूर करने आई, Yamaha XSR 155 लांच होगी जल्द, जाने डिटेल्स
कालेज में दबदबा बनाने के लिए सबसे शानदार गाड़ी, Yamaha MT-15 इतनी कीमत में
बाद्शाह बनने आई, खतरनाक फीचर्स के साथ कंटाप लुक वाली Yamaha FZ X जाने कीमत
मात्र ₹2,739 रूपये की क़िस्त पर ख़रीदे, Suzuki Access 125 कंटाप लुक के साथ कमाल का फीचर्स