Yamaha XSR 155 Launch Date: जब भी India में दमदार परफॉर्मेंस वाली Stylish बाइक्स की बात आती है तो सबसे पहले Yamaha का नाम आता है। Yamaha ने कुछ समय पहले ही Stylish स्पोर्टी लुक के साथ अपनी नई गाड़ी Yamaha XSR 155 को ग्लोबल मार्केट में Launch किया था।
Yamaha XSR 155 की इस गाड़ी में हमें न सिर्फ Stylish मस्कुलर रेट्रो लुक बल्कि 155cc का Engine भी देखने को मिलता है। कुछ ऑटो एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाड़ी को जल्द ही India में Launch किया जा सकता है, लेकिन Yamaha की तरफ से इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
Yamaha XSR 155 Launch Date
Yamaha XSR 155 एक बेहद ही दमदार गाड़ी है, इस गाड़ी को जल्द ही India में Launch किया जा सकता है। अगर Yamaha XSR 155 Launch Date की बात करें तो इस गाड़ी को ग्लोबल मार्केट में Launch हुए काफी समय हो गया है। लेकिन India में इस गाड़ी की Launch डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस गाड़ी को साल 2025 के आखिर तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।
Yamaha XSR 155 Price
अगर हम Yamaha XSR 155 Price की बात करें तो Stylish और दमदार इस गाड़ी को अभी India में Launch नहीं किया गया है। लेकिन कुछ ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर यह 155cc गाड़ी India में Launch होती है तो इसकी Price भारतीय बाजार में करीब ₹1.40 लाख एक्स-शोरूम हो सकती है।

Yamaha XSR 155 इंजन
Yamaha ने इस दमदार गाड़ी को अभी ग्लोबल मार्केट में ही Launch किया है, लेकिन जल्द ही इस गाड़ी को India में भी Launch किया जा सकता है। अब अगर हम Yamaha XSR 155 Engine की बात करें तो इस गाड़ी में हमें 155cc का दमदार सिलेंडर Engine देखने को मिलता है। जो 19.3BHP की पावर और 14.7nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
Yamaha XSR 155 के Features
Yamaha XSR 155 एक बहुत ही दमदार गाड़ी है, Yamaha की इस गाड़ी में हमें न सिर्फ Stylish रेट्रो स्टाइल मस्कुलर लुक देखने को मिलता है बल्कि कई कमाल के Features भी देखने को मिलते हैं। अब अगर Yamaha XSR 155 के Features की बात करें तो इस गाड़ी में मोनोशॉक सस्पेंशन, अलॉय व्हील्स, डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल ABS, बड़ा फ्यूल टैंक, Stylish LED हेडलाइट, LED टेललाइट और फ्यूल गेज दिया गया है।
यह भी पढ़े>
बाद्शाह बनने आई, खतरनाक फीचर्स के साथ कंटाप लुक वाली Yamaha FZ X जाने कीमत
मात्र ₹2,739 रूपये की क़िस्त पर ख़रीदे, Suzuki Access 125 कंटाप लुक के साथ कमाल का फीचर्स
महज ₹2,711 की EMI पर लेटेस्ट फीचर्स वाली TVS Apache RTR 160 ख़रीदे देखे डिटेल्स
आम आदमी के खातिर कम दाम में 74kmpl की तगड़ी माइलेज के साथ पेश है, TVS Raider 125 गाड़ी