Toyota कंपनी ने Toyota Glanza को बेहतरीन Features और नए Edition के साथ मार्केट में Launch किया है। अगर आप भी अपने लिए नई Toyota गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो Toyota की यह गाड़ी आपके लिए सबसे खास होने वाली है। Toyota कंपनी ने अपनी गाड़ी के अंदर कई तरह के Advance Features का इस्तेमाल किया है। कंपनी की यह गाड़ी Technology के Features के साथ नजर आती है। कंपनी ने इस गाड़ी के अंदर शानदार Engine का भी इस्तेमाल किया है। आइए जानते हैं Toyota की इस गाड़ी के बारे में।
Toyota Glanza गाड़ी के फीचर्स
Toyota की इस गाड़ी के Features की बात करें तो कंपनी ने अपनी गाड़ी के अंदर नए Features दिए हैं। एडवांस Technology वाली इस गाड़ी के अंदर पावर स्टीयरिंग के साथ टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर क्वालिटी कंट्रोल, एयर कंडीशनर, रियर पार्किंग सेंसर, पावर विंडो, लो फ्यूल वार्निंग, क्रूज कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और पार्किंग सेंसर जैसे Features देखने को मिलते हैं।

Toyota Glanza गाड़ी का इंजन
Toyota की इस गाड़ी के Engine की बात करें तो कंपनी ने अपनी गाड़ी के Engine पावर को बेहतर बनाने के लिए इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल Engine का इस्तेमाल किया है। इस Engine पावर के साथ Toyota की यह गाड़ी बेहतरीन Performance देती है। Toyota की इस गाड़ी में 1 लीटर ईंधन में करीब 20 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिलता है। यह गाड़ी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
Toyota Glanza गाड़ी की Price
Price की बात करें तो Toyota कंपनी ने इस गाड़ी को सस्ते बजट में Launch किया है। भारतीय बाजार में उपलब्ध अन्य कारों के मुकाबले Price के मामले में यह गाड़ी सबसे अच्छी बताई जा रही है। Toyota कंपनी ने इस गाड़ी को 6.71 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम Price के साथ Launch किया है।
यह भी पढ़े>
- 28kmpl माइलेज के साथ शानदार फीचर्स, Maruti Suzuki Dzire गाड़ी जाने कीमत
- 160km रेंज के साथ लांच हुई, Ather Rizta Electric Scooter स्मार्ट फीचर्स के साथ सबका पसंदीदा
- लडकियों के लिए सबसे परफेक्ट TVS Jupiter 125, जाने कीमत और माइलेज
- राइडर की पहली प्यार, Yamaha R15 अब नये लुक में, पहले से ज्यादा फीचर्स के साथ
- 360 डिग्री कैमरे के साथ कंटाप लुक के साथ आ रही है, Mahindra की टॉप इलेक्ट्रिक गाड़ी