Activa Electric Booking: Electric व्हीकल सेगमेंट में अब काफी धूम होने वाली है क्योंकि देश के Scooter सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले Scooter Activa का Electric Model भी पेश हो चुका है और डिलीवरी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में आपके लिए इसकी Details जानना बेहद जरूरी हो जाता है। आइए आपको इसकी पूरी Information देते हैं।
Activa Electric रेंज
Activa Electric को Indian Market के लिए बनाया गया है और इसे अब Launch भी कर दिया गया है, इसमें मिलने वाले Specification पर नजर डालें तो इसमें आपको 1.5kWh स्वैपेबल डुअल Battery सेटअप देखने को मिलने वाला है, जो Scooter को फुल चार्ज पर करीब 102Km की रेंज देने वाला है।
टॉप स्पीड 80 किलोमीटर होगी Activa Electric में
Scooter के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको 6kW का फिक्स्ड मैग्नेट सिंक्रोनस Electric Motor देखने को मिलने वाला है, जो Scooter को 22Nm का पावरफुल पीक टॉर्क देने वाला है। Scooter में आपको तीन राइडिंग मोड मिलने वाले हैं, जिसमें इकोनो, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट मोड शामिल हैं। Electric सेगमेंट में होने के बावजूद इस Scooter की टॉप स्पीड 80Km/h तक बताई जा रही है, जो बेहद शानदार होने वाली है।

Activa Electric Digital Features
अगर आप बाकी सभी Features पर ध्यान देंगे तो आपको 0 से 60 Km/h की स्पीड सिर्फ 7.3 सेकंड में देखने को मिलेगी। आधुनिक Features के तौर पर आपको इसमें 7 इंच की TFT स्क्रीन दी जाएगी, जिस पर Bt कनेक्टिविटी के साथ-साथ स्क्रीन नेविगेशन, Battery डिटेल्स, मेंटेनेंस आदि सभी Information दिखेगी।
Activa Electric की Booking शुरू
Activa Electric अब Launch हो चुकी है और 1 जनवरी 2025 से इसकी Booking भी शुरू हो जाएगी, जिससे ग्राहक अपने नजदीकी होंडा शोरूम पर जाकर इसकी Booking करा सकेंगे। Scooter की डिलीवरी फरवरी महीने से शुरू होने की उम्मीद है। Scooter की एक्स-शोरूम Price करीब 1.25 लाख रुपये रखी गई है।
यह भी पढ़े>
- ₹8,600 की छुट पर ख़रीदे 12GB वाली Moto G85 5G शानदार स्मार्ट फ़ोन देखे ऑफर
- बेहतरीन माइलेज के साथ अब आपकी बजट में लांच हुई, TVS Apache 125 गाड़ी देखे कीमत
- सस्ती कीमत में ख़रीदे, Hayasa Nirbhar इलेक्ट्रिक स्कूटर तगड़ी बैटरी बैकअप के साथ देखे कीमत
- 2 लाख की बजट में Yezdi Scrambler बाइक, शानदार स्टाइल के साथ कड़क फीचर्स
- मात्र 70 हजार में ख़रीदे टॉप क्लास Hero Passion Pro 60kmpl माइलेज के साथ कंटाप लुक