Breaking
24 Apr 2025, Thu

बेहतरीन माइलेज के साथ अब आपकी बजट में लांच हुई, TVS Apache 125 गाड़ी देखे कीमत

TVS Apache 125
WhatsApp Redirect Button

TVS Apache 125: दो पहिया सेगमेंट में TVS कंपनी ने शानदार Features और नई तकनीक वाली गाड़ी Launch की है। TVS कंपनी ने TVS Apache 125 गाड़ी मार्केट में Launch की है। जो शानदार Features और आधुनिक तकनीक के साथ नजर आ रही है। अगर आप भी TVS की कोई नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह गाड़ी साल 2024 में आपके लिए मार्केट में सबसे खास रहने वाली है। TVS कंपनी ने इस गाड़ी के अंदर अपनी तकनीक का इस्तेमाल किया है।

TVS Apache 125 गाड़ी के फीचर्स

TVS की इस गाड़ी के Features की बात करें तो TVS कंपनी ने इस गाड़ी के Features को सबसे खास बनाने के लिए Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ USB चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया है। यह गाड़ी रियल टाइम माइलेज, फुल इंडिकेटर जैसे Features के साथ नजर आ रही है। सेफ्टी Features के मामले में भी TVS की यह गाड़ी सबसे खास है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक जैसे Features देखने को मिलते हैं।

TVS Apache 125
TVS Apache 125

TVS Apache 125 गाड़ी का इंजन

Engine परफॉर्मेंस की बात करें तो TVS कंपनी ने इस गाड़ी में 124 cc का सिंगल सिलेंडर Engine इस्तेमाल किया है। TVS की यह गाड़ी इस Engine पावर के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस देने की क्षमता रखती है। इस गाड़ी की माइलेज भी 70 किलोमीटर प्रति लीटर है। TVS की यह गाड़ी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

TVS Apache 125 गाड़ी की कीमत

Price की बात करें तो TVS कंपनी ने इस गाड़ी को सस्ते बजट में Launch किया है। Indian Market में उपलब्ध अन्य गाड़ी सेगमेंट के मुकाबले TVS की यह गाड़ी सबसे खास है। Indian Market में TVS की यह गाड़ी 1.25 लाख रुपये की Price के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़े>

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *