नई अपडेटेड फीचर्स से लैश New TVS Ronin Unveiled 2025, जाने क्या होगी कीमत

By Punit Sharma

Published on:

New TVS Ronin Unveiled 2025
WhatsApp Redirect Button

दोस्तों आज TVS अपनी दमदार गाड़िया के लिए जानी जाती है, आज मैं आपको कंपनी की तरफ से आने वाली New TVS Ronin Unveiled के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसका 2025 Variant मार्केट में Launch हो गया है, जिसमें हमें पहले से ज्यादा Advance Features, Attractive लुक और दमदार Engine देखने को मिलेंगे, तो चलिए आज मैं आपको New TVS Ronin Unveiled 2025 की Price और Features के बारे में Explain से बताता हूँ।

New TVS Ronin Unveiled 2025 के Features

सबसे पहले अगर हम Features की बात करें तो आपको बता दूँ कि कंपनी की तरफ से Advance Features के तौर पर इस गाड़ी में हमें Digital स्पीडोमीटर, Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Digital स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मी, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, साथ ही अब हमें सेफ्टी के लिए फ्रंट इंटीरियर बिल में डिस्क ब्रेक और साथ ही फ्रंट में एंटी-लॉग ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा बीच में कई Advance Features दिए जाएँगे।

New TVS Ronin Unveiled 2025 Engine

अब दोस्तों अगर इस दमदार गाड़ी में मिलने वाले दमदार Engine की बात करें तो आपको बता दें कि दमदार Performance के लिए कंपनी ने इसमें 225.9 cc का सिंगल सिलेंडर Engine इस्तेमाल किया है। यह Engine 20 Bhp की अधिकतम पावर के साथ 20 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस दमदार Engine के साथ दमदार Performance और बेहतरीन माइलेज भी देखने को मिलती है।

New TVS Ronin Unveiled 2025
New TVS Ronin Unveiled 2025

New TVS Ronin Unveiled 2025 Price 

अगर Price की बात करें तो आपको बता दें कि अगर आप आज के Time में बजट रेंज में आने वाली कोई दमदार क्रूजर गाड़ी खरीदना चाहते हैं, जिसमें आपको दमदार Engine, Advance Features और बढ़िया Performance मिले, वो भी कम Price में, तो ऐसे में Indian Market में उपलब्ध New TVS Ronin Unveiled का 2025 मॉडल आपके लिए सबसे बेहतर Option रहेगा, जिसकी Price मात्र 1.35 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़े>

Punit Sharma

My name is Punit ​​Sharma. I have been blogging since 2021 and now I am the owner of Updatebull and I have passed news and information related to tech and automobile to people through my site. Thank you

Leave a comment