Breaking
26 Apr 2025, Sat

इस नववर्ष पर मात्र 14 हजार जमा कर के ख़रीदे Bajaj Pulsar N150 गाड़ी देखे New Year EMI प्लान

Bajaj Pulsar N150
WhatsApp Redirect Button

Bajaj Pulsar N150: नए वर्ष के मौके पर अगर आप Bajaj मोटर्स की तरफ से आने वाली कंपनी की सबसे पॉपुलर गाडियों में से एक Bajaj Pulsar N150 को बजट रेंज में खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका साबित होने वाला है। अगर आपका बजट भी कम है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप इस गाड़ी को फिलहाल सिर्फ ₹14,000 के Down Payment पर अपना बना सकते हैं तो चलिए आपको इस गाड़ी की Specification Price और EMI प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Bajaj Pulsar N150 की कीमत

हम सभी जानते हैं कि आज के समय में हमारे देश में ज्यादातर स्पॉट लुक वाली गाडियों युवाओं को पसंद आती हैं। यही वजह है कि Bajaj मोटर्स की तरफ से इस गाड़ी को Launch किया गया है, जिसे कम Price में पावरफुल Engine, आकर्षक लुक और एडवांस Features की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदना चाह रहे हैं। अगर Price की बात करें तो आज यह गाड़ी सिर्फ 1.27 लाख रुपये की Ex- Showroom Price पर बाजार में Available है।

Bajaj Pulsar N150 पर EMI प्लान

अगर आप इसे नए वर्ष के मौके पर खरीदना चाहते हैं, वो भी EMI प्लान के तहत, तो इसके लिए आपको सिर्फ ₹14,000 का Down Payment करना होगा। इसके बाद आपको बैंक से अगले 3 सालों के लिए 9.7% की Interest दर पर आसानी से लोन मिल जाएगा, इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीनों तक हर महीने सिर्फ 4,091 रुपये की मासिक EMI राशि बैंकों को किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।

Bajaj Pulsar N150
Bajaj Pulsar N150

Bajaj Pulsar N150 का Performance

अब दोस्तों अगर इस दमदार गाड़ी में मिलने वाले दमदार Performance की बात करें तो इस मामले में भी ये गाड़ी काफी दमदार है। क्योंकि कंपनी ने इसमें 149.68 cc का दमदार सिंगल सिलेंडर Engine का इस्तेमाल किया है। ये दमदार Engine इस गाड़ी को काफी दमदार Performance देने में मदद करता है, जिसके साथ ही हमें 48 किलोमीटर का Mileage भी मिलता है।

यह भी पढ़े>

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *