दुनिया बदल रही है और सनातन की तरफ दुनिया का देखने का नजरिया भी बदल रहा है इसका अनुमान तो आप इसी बात से लगा सकते हैं कि महाकुंभ 2025 का आयोजन को लेकर दुनिया भर के अंदर चर्चा हो रही है. साफ लफ्जों में कहा जाए तो यह सनातन धर्म की ही जीत है आज के समय में पूरी दुनिया महाकुंभ पर अपनी नजर टिकाकर बैठी हुई है.
ऐसा ही एक आंकड़ा सामने आया है जिससे मालूम चल रहा है कि सनातन धर्म का कितना अधिक लोगों के ऊपर प्रभाव पड़ रहा है जानकारी सामने आ रही है की कुल मिलाकर 138 देश के अंदर लोग महाकुंभ के बारे में सर्च कर रहे हैं इन दोनों तो दुनिया के अंदर केवल महाकुंभ की ही चर्चा हो रही है.
यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दे की कुंभ तीन प्रकार के होते हैं एक अर्धकुम जो 6 साल में एक बार होता है एक कुंभ जो 12 साल में एक बार होता है और एक महाकुंभ जो 144 सालों में होता है और यह महाकुंभ है हालांकि आज की पीढ़ी के लिए महाकुंभ देखना कही सौभाग्य मान जा रहा है क्योंकि ऐसा भी कहा जाता है कि 144 सालों तक यानी कि आने वाली तीन पीढियां के बाद यह महाकुंभ फिर से आएगा।
Power of Sanatan Dharma 🔥
— Amrendra Bahubali 🇮🇳 (@TheBahubali_IND) January 18, 2025
138 देशों के लोग सर्च कर रहे महाकुंभ क्या हैं..?
दुनिया में केवल महाकुंभ की चर्चा है 🚩💪 pic.twitter.com/RrmZSnKG5v