सैफ अली खान: सैफ अली खान पर 16 जनवरी की देर रात हमला हुआ था. कुछ हमलावर चोरी के इरादे से उनके घर पहुंचे थे. फिलहाल सैफ मुंबई के लीलावती अस्पताल में हैं और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने सैफ की सर्जरी की है. हमले में जब सैफ घायल हुए तो वो ऑटो से अस्पताल पहुंचे. अब ऑटो ड्राइवर ने उस रात का पूरा मंजर बताया है.
ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने कहा, मैं रात को गाड़ी चला रहा था, रात के करीब दो या तीन बजे होंगे. मैंने देखा कि एक महिला हाथ हिला रही है और रिक्शा की आवाज भी आ रही थी. जैसे ही मैंने यू-टर्न लिया और गाड़ी गेट पर खड़ी की. उसमें से खून से लथपथ एक आदमी निकला, उसके साथ दो-तीन आदमी थे. वो ऑटो में बैठा और बोला मुझे लीलावती ले चलो. मैं उसे चार-पांच मिनट में लेकर चला गया. जब मैं वहां पहुंचा तो उसने कहा स्ट्रेचर लेकर आओ, मैं सैफ अली खान हूं. तब मुझे पता चला कि मैं ऑटो में किसे लेकर आया हूं.
आपको बता दें कि सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए शख्स का नाम शाहिद बताया जा रहा है। पुलिस संदिग्ध को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गई। हालांकि, पुलिस साफ तौर पर यह नहीं बता पाई कि शाहिद ने एक्टर पर हमला किया था या नहीं।
थाने में शाहिद से चोरी और सैफ अली खान पर हमले को लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसका इस मामले से कोई संबंध नहीं है। मुंबई पुलिस ने खुद कहा है कि पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए शख्स का सैफ अली खान पर हमले के मामले से कोई संबंध नहीं है।