Saif Ali Khan Attack Nws: बॉलीवुड से लेकर इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है क्योंकि बॉलीवुड की अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात हमला हुआ है और यह हमला चाकू से किया गया है इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारी दीक्षित गोड़ाम ने भी जानकारी दी है और बताया है कि एक अज्ञात इंसान ने सैफ अली खान के घर में घुस गया जिसके बाद सैफ अली खान और इस शख्स के बीच में हाथापाई हुई थी अभिनेता इसमें घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है जांच भी जारी हैं.
इन सब के अलावा समाचार एजेंसी ANI ने भी मुंबई पुलिस के हवाले से जानकारी दी बताया कि एक इंसान सैफ अली खान के घर में घुसपैठ कर रहा था और उनके घरेलू सहायक से पहले बहस की हालांकि जब सैफ अली खान ने इस बीच में बचाव करने की कोशिश की तो घुसपैठ ने उनके ऊपर हमला कर दिया।
मामले को लेकर करीना कपूर और सैफ अली खान की टीम ने आखिर क्या कहा?
मामले को लेकर सैफ अली खान की टीम की तरफ से भी बयान सामने आया है उन्होंने बताया है कि उनके घर में चोरी की कोशिश की गई है इस बयान में आगे यह भी बताया गया कि सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश की गई वह फिलहाल अस्पताल में है और उनकी सर्जरी भी चल रही है हम मीडिया और फैंस से निवेदन भी करते हैं कि वह धैर्य बनाकर रखें यह पुलिस से जुड़ा हुआ मामला है हम आपको इसके बारे में अपडेट देते रहेंगे।
इसके अलावा करीना कपूर की भी एजेंसी की तरफ से जानकारी दी गई कि कल रात उनके घर में चोरी की कोशिश हुई है सैफ अली खान को उनके हाथ से चोट भी आ गई है और वह अस्पताल में है परिवार के बाकी सदस्य बिल्कुल स्वस्थ और ठीक है. करीना कपूर की टीम की तरफ से बयान में यह भी कहा गया कि हम मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने और अटकलें बाजी ना करने का भी आवेदन करते हैं क्योंकि पुलिस पहले से ही इस मामले की जांच में लगी हुई है और आप सब की चिताओं के लिए शुक्रिया।
अस्पताल की तरफ से क्या कहा गया
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सैफ अली खान और करीना कपूर के बांद्रा स्थित घर में एक चोर देर रात करीब 2:30 बजे घर में घुस गया इस दौरान सैफ अली खान और उनके परिवार एक साथ थे इस रिपोर्ट में बताया गया की मौके पर चोट तो फरार हो गया और पुलिस हमलावर की इस समय तलाश कर रही है.
वहीं इस वारदात के बारे में सीनियर आईपीएस ऑफिसर के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं लीलावती अस्पताल के COO डॉक्टर नीरज उत्तम मानी का भी कहना है कि सैफ अली खान पर उनके घर में अज्ञात इंसान के द्वारा हमला किया गया उन्हें करीब ढाई तीन बजे लीलावती अस्पताल में लाया गया.
अस्पताल में जानकारी दी है कि सैफ अली खान को छह जगहों पर चोट आई है जिनमें से दो चोट काफी गहरी हैं एक गहरी चोट उनकी रीड की हड्डी के पास में है न्यूरो सर्जन डॉक्टर नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉक्टर लेना जैन और एनेसथिसियोलॉजिस्ट डॉक्टर निशा गांधी की टीम उनकी सर्जरी कर रही है.
यह सैफ अली खान के घर चाकू बाजी के तुरंत बाद का वीडियो है
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) January 16, 2025
कहीं कोई चोर वाला एंगल नहीं है
साफ लग रहा है कि परिवार में झगड़ा हो रहा है करीना कपूर नौकरानी को डांट रही है नौकरानी पर हमलावर हैं और उसके बाद जो कुछ हुआ आपको आधा सच बताया गया है कि कोई चोर घुसा और उसने सैफ अली खान पर… pic.twitter.com/ZTETORjjPa