बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हाल ही में सैफ अली खान के ऊपर हुए हमले को लेकर एक इंटरव्यू बातचीत कर रही थी लेकिन सैफ अली खान पर बातचीत करते हुए उर्वशी रौतेला तो अपनी डायमंड की घड़ी और अपनी फिल्म डाकू महाराज को लेकर भी बातें करने लग गई. ऐसे में यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है.
वही सोशल मीडिया पर लोग उर्वशी रौतेला को ट्रोल करने लग गए ऐसे में लोगों ने तो उर्वशी को इतने गंभीर मुद्दे पर अपनी डायमंड की घड़ी को प्लांट करने के लिए भी काफी कुछ सुना दिया और अब अभिनेत्री ने खुद इस बारे में बातचीत की है और सैफ अली खान से माफी तक मांगी है.
सोशल मीडिया के माध्यम से मांगी माफी
इंस्टाग्राम के अकाउंट पर उर्वशी रौतेला ने एक पोस्ट किया जिसके अंदर लिखते हुए सैफ अली खान से माफी मांगी है उन्होंने तो लिखा है कि प्रिया सैफ अली खान सर आशा है कि आप ठीक होंगे मैं यह बहुत पछतावे और दिल से माफी मांगते हुए लिख रही हूं मुझे अंदाजा भी नहीं था कि आप किस चीज से गुजर रहे हैं उसकी गंभीरता क्या है मैं शर्मिंदा हूं कि मैं खुद को डाकू महाराज और मुझे मिलने वाले तोहफा के उत्साह में डूबे रहने दिया बजाय इसके की में रुको और समझूं कि आप किस चीज से गुजर रहे हैं.

उर्वशी का सैफ अली खान के लिए पोस्ट
उर्वशी रौतेला आगे लिखती हैं कि है संवेदनशील होने के लिए मेरी माफी को स्वीकार कीजिए उन्हें यहां तक लिखा कि सैफ अली खान के साहस के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है उर्वशी लिखती है कि यदि मैं किसी भी तरीके से आपके काम या समर्थन कर सकती हूं तो प्लीज बिना हिचकीचाय मुझे बताइएगा मैं एक बार फिर से आपसे माफी मांगती हूं.
