Breaking
26 Apr 2025, Sat

Bhojpuri Gana Video: खेसारी लाल यादव हुए काजल राघवानी की जवानी देख बेकाबू, फिर साडी खींच कर करने लगे ऐसी हरकत…

Bhojpuri Gana Video: खेसारी लाल यादव हुए काजल राघवानी की जवानी देख बेकाबू, फिर साडी खींच कर करने लगे ऐसी हरकत…

Bhojpuri Gana Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने गानों और वीडियो को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका एक म्यूजिक वीडियो फिर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

खेसारी के पुराने और नए गाने ऑनलाइन काफी पॉपुलर हैं. खेसारी लाल और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के भोजपुरी गाने ‘ना छेड़ा ना पिया’ (Na Cheda Na Piya Bhojpuri Song) को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है. खेसारी लाल यादव और काजल यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो गानाइस गाने को यूट्यूब पर अब तक 8.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और दर्शक इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Bhojpuri Gana Video

चाहे गाना हो, म्यूजिक वीडियो हो या फिल्म, फैन्स इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के फैन्स दोनों को साथ में देखना काफी पसंद करते हैं. वे भोजपुरी एक्टर्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं.

‘ना छेड़ा ना पिया’ गाने को हिट फिल्म ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ के रजनीश मिश्रा और पामेला जैन ने गाया है. गाने का म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है और बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं. फिल्म में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, प्रियंका पंडित, अवधेश मिश्रा, संजय पांडे, आनंद मोहन, गोपाल राय, किरण यादव हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *