अगर आप इस समय एक दमदार Electric Scooter खरीदना चाहते हैं और साथ ही Discount Offer भी पाना चाहते हैं तो Indian Market में 160 Km की रेंज और आकर्षक Advance Features के साथ उपलब्ध Okaya Faast F4 Electric Scooter आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होने वाला है। क्योंकि कंपनी इस Electric Scooter पर 38,000 रुपये का Discount दे रही है तो चलिए आज आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
Okaya Faast F4 के फीचर्स
सबसे पहले अगर हम इस Electric Scooter में मिलने वाले Advance Features की बात करें तो कंपनी द्वारा Features के तौर पर इसमें Digital स्पीडोमीटर, Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Digital ओडोमीटर, ट्रिप मी, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील, सीट अंडर स्पेस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे Advance Features मिलते हैं।
Okaya Faast F4 का परफॉर्मेंस
अब दोस्तों अगर हम इस Electric Scooter के Performance की बात करें तो इस मामले में भी Scooter काफी दमदार है। क्योंकि इसमें हमें 2.5 kW की Power वाली BLDC हब मोटर देखने को मिलती है, जिसके साथ ही कंपनी ने 4.4 kWh का स्वाइप टेबल लिथियम आयन Battery पैक देखने को मिलेगा। एक बार फुल चार्ज होने पर यह Electric Scooter 160 Km तक की रेंज देने में पूरी तरह सक्षम है।
Okaya Faast F4 पर ऑफर
अब दोस्तों अगर इस Electric Scooter पर मिलने वाले Discount Offer की बात करें तो आपको बता दें कि Indian Market में इस Electric Scooter की कीमत 1.52 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन फिलहाल कंपनी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 38,489 रुपये का Discount दे रही है, जिसके बाद इसकी कीमत काफी कम हो जाती है।
Also Read>
- रफ़्तार चाहिए तो Yamaha R15S के साथ जाईये, शानदार माइलेज के साथ इतनी कीमत
- इस नववर्ष पर मात्र 14 हजार जमा कर के ख़रीदे Bajaj Pulsar N150 गाड़ी देखे New Year EMI प्लान
- मात्र ₹5,515 की क़िस्त पर, 155 km रेंज के साथ ख़रीदे Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर
- स्टाइलिश लुक और एडवांस फीचर्स से लैश Activa Electric की करे बुकिंग देखे डिटेल्स