जल्दी करे! 38 हजार की छुट पर ख़रीदे Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे ऑफर

By Punit Sharma

Updated on:

Okaya Faast F4
WhatsApp Redirect Button

अगर आप इस समय एक दमदार Electric Scooter खरीदना चाहते हैं और साथ ही Discount Offer भी पाना चाहते हैं तो Indian Market में 160 Km की रेंज और आकर्षक Advance Features के साथ उपलब्ध Okaya Faast F4 Electric Scooter आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होने वाला है। क्योंकि कंपनी इस Electric Scooter पर 38,000 रुपये का Discount दे रही है तो चलिए आज आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Okaya Faast F4 के फीचर्स

सबसे पहले अगर हम इस Electric Scooter में मिलने वाले Advance Features की बात करें तो कंपनी द्वारा Features के तौर पर इसमें Digital स्पीडोमीटर, Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Digital ओडोमीटर, ट्रिप मी, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील, सीट अंडर स्पेस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे Advance Features मिलते हैं।

Okaya Faast F4 का परफॉर्मेंस

अब दोस्तों अगर हम इस Electric Scooter के Performance की बात करें तो इस मामले में भी Scooter काफी दमदार है। क्योंकि इसमें हमें 2.5 kW की Power वाली BLDC हब मोटर देखने को मिलती है, जिसके साथ ही कंपनी ने 4.4 kWh का स्वाइप टेबल लिथियम आयन Battery पैक देखने को मिलेगा। एक बार फुल चार्ज होने पर यह Electric Scooter 160 Km तक की रेंज देने में पूरी तरह सक्षम है।

Okaya Faast F4
Okaya Faast F4

Okaya Faast F4 पर ऑफर

अब दोस्तों अगर इस Electric Scooter पर मिलने वाले Discount Offer की बात करें तो आपको बता दें कि Indian Market में इस Electric Scooter की कीमत 1.52 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन फिलहाल कंपनी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 38,489 रुपये का Discount दे रही है, जिसके बाद इसकी कीमत काफी कम हो जाती है।

Also Read>

Punit Sharma

My name is Punit ​​Sharma. I have been blogging since 2021 and now I am the owner of Updatebull and I have passed news and information related to tech and automobile to people through my site. Thank you

Leave a comment