वैसे तो हमारे देश में कई कंपनियों की Electric गाड़ी अलग-अलग कीमतों पर Available हैं, लेकिन आज मैं आपको Indian Market में हाल ही में Launch हुई एक दमदार Electric गाड़ी के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसकी रेंज 200 किलोमीटर, शानदार लुक और कई Advance Features होंगे। दरअसल, जल्द ही बाजार में Raptee HV T30 नाम की एक Electric गाड़ी Launch होने वाली है, जिसे आप ₹5,000 में बुक कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
Raptee HV T30 की खूबियां
सबसे पहले दोस्तों, अगर हम इस Electric गाड़ी में मिलने वाले सभी Advance Features की बात करें तो आपको बता दें कि कंपनी द्वारा Advance Features के तौर पर इस Electric गाड़ी में हमें Digital स्पीडोमीटर, Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Digital ओडोमीटर, ट्रिप मी, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, फ्रंट और रियल व्हील में डिस्क ब्रेक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील जैसे कई बेहतरीन Features देखने को मिलेंगे।
Raptee HV T30 की दमदार परफॉरमेंस
अगर Performance की बात करें तो आपको बता दें कि इस मामले में भी यह Electric गाड़ी काफी दमदार है क्योंकि इसमें 5.4 kWh का Battery पैक दिया गया है जो 72 वोल्ट पर काम करता है। वहीं पावरफुल मोटर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की वजह से यह Electric गाड़ी एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देने में पूरी तरह सक्षम होने वाली है।

Raptee HV T30 की कीमत
तो अगर आप आज के Time में दमदार Performance और ज्यादा रेंज देने वाली Electric गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आने वाली Raptee HV T30 Electric गाड़ी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होने वाली है। Price की बात करें तो यह 2.39 लाख रुपये की एक्स-शोरूम Price पर Available होगी। जिसे 2025 तक Launch किया जाएगा, आप इसे इस Time सिर्फ ₹5,000 में बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़े>
- रफ़्तार चाहिए तो Yamaha R15S के साथ जाईये, शानदार माइलेज के साथ इतनी कीमत
- इस नववर्ष पर मात्र 14 हजार जमा कर के ख़रीदे Bajaj Pulsar N150 गाड़ी देखे New Year EMI प्लान
- मात्र ₹5,515 की क़िस्त पर, 155 km रेंज के साथ ख़रीदे Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर
- 411cc के बाहुबली इंजन के साथ पेश है, Royal Enfield की तूफानी बुलेट, देखे कीमत और शानदार फीचर्स