Bajaj Pulsar N150: नए वर्ष के मौके पर अगर आप Bajaj मोटर्स की तरफ से आने वाली कंपनी की सबसे पॉपुलर गाडियों में से एक Bajaj Pulsar N150 को बजट रेंज में खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका साबित होने वाला है। अगर आपका बजट भी कम है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप इस गाड़ी को फिलहाल सिर्फ ₹14,000 के Down Payment पर अपना बना सकते हैं तो चलिए आपको इस गाड़ी की Specification Price और EMI प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Bajaj Pulsar N150 की कीमत
हम सभी जानते हैं कि आज के समय में हमारे देश में ज्यादातर स्पॉट लुक वाली गाडियों युवाओं को पसंद आती हैं। यही वजह है कि Bajaj मोटर्स की तरफ से इस गाड़ी को Launch किया गया है, जिसे कम Price में पावरफुल Engine, आकर्षक लुक और एडवांस Features की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदना चाह रहे हैं। अगर Price की बात करें तो आज यह गाड़ी सिर्फ 1.27 लाख रुपये की Ex- Showroom Price पर बाजार में Available है।
Bajaj Pulsar N150 पर EMI प्लान
अगर आप इसे नए वर्ष के मौके पर खरीदना चाहते हैं, वो भी EMI प्लान के तहत, तो इसके लिए आपको सिर्फ ₹14,000 का Down Payment करना होगा। इसके बाद आपको बैंक से अगले 3 सालों के लिए 9.7% की Interest दर पर आसानी से लोन मिल जाएगा, इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीनों तक हर महीने सिर्फ 4,091 रुपये की मासिक EMI राशि बैंकों को किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।
Bajaj Pulsar N150 का Performance
अब दोस्तों अगर इस दमदार गाड़ी में मिलने वाले दमदार Performance की बात करें तो इस मामले में भी ये गाड़ी काफी दमदार है। क्योंकि कंपनी ने इसमें 149.68 cc का दमदार सिंगल सिलेंडर Engine का इस्तेमाल किया है। ये दमदार Engine इस गाड़ी को काफी दमदार Performance देने में मदद करता है, जिसके साथ ही हमें 48 किलोमीटर का Mileage भी मिलता है।
यह भी पढ़े>
- मात्र ₹5,515 की क़िस्त पर, 155 km रेंज के साथ ख़रीदे Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर
- स्टाइलिश लुक और एडवांस फीचर्स से लैश Activa Electric की करे बुकिंग देखे डिटेल्स
- ₹8,600 की छुट पर ख़रीदे 12GB वाली Moto G85 5G शानदार स्मार्ट फ़ोन देखे ऑफर
- बेहतरीन माइलेज के साथ अब आपकी बजट में लांच हुई, TVS Apache 125 गाड़ी देखे कीमत