दोस्तों आज के समय में Indian Market में मोटो कंपनी की तरफ से आने वाले सभी Smartphone की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, यही कारण है कि कंपनी एक के बाद एक दमदार Smartphone Market में उतार रही है। हाल ही में कंपनी ने बेहद Fast चार्जिंग सपोर्ट, बड़े Battery पैक और शानदार कैमरे के साथ Moto G75 5G Smartphone Market में उतारा है। आइए जानते हैं इसकी Price और Features के बारे में।
Moto G75 5G डिस्प्ले
अगर हम Moto G75 5G Smartphone की डिस्प्ले से शुरुआत करें तो आपको बता दें कि इस Smartphone में कंपनी ने 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस पंच होल एलईडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ हमें Smartphone में 2388*1080 पिक्सल रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। इसके अलावा यह Smartphone 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1000 नेट स्पीड ब्राइटनेस के साथ आता है।
Moto G75 5G प्रोसेसर
अगर इस Smartphone में मिलने वाले दमदार Processor की बात करें तो आपको बता दें कि दमदार Performance के लिए कंपनी ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 ऑक्टा कोर Processor का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ Smartphone एंड्रॉयड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वही Smartphone में 5000 mAh की Battery पैक और सुपर Fast चार्जर मिलेगा।
Moto G75 5G कैमरा
कैमरे के मामले में भी Smartphone काफी दमदार होने वाला है क्योंकि कंपनी ने इस Smartphone में 50 MP का वाइड एंगल Primary Camera दिया है, जिसके साथ 8 MP का अल्ट्रा वाइड Camera भी मिलता है। सेल्फी के लिए 16 MP का Camera मिलने की उम्मीद है, वहीं हमें 8GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज वाला Smartphone देखने को मिलेगा।
Moto G75 5G की कीमत
सबसे पहले आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक Indian Market में इस Smartphone की Price और Launch डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कुछ Media Reports और सूत्रों के अनुसार, हम 2025 की शुरुआत में Indian Market में Moto G75 5G Smartphone देख सकते हैं, जहां इसकी Price 15 से 25,000 रुपये के बीच होगी।
यह भी पढ़े>
₹8,600 की छुट पर ख़रीदे 12GB वाली Moto G85 5G शानदार स्मार्ट फ़ोन देखे ऑफर
अब ख़रीदे Bajaj Pulsar NS200 किस्तो में, देखे क्या है नया क़िस्त प्लान
Unisoc T760 की कड़क प्रोसेसर के साथ लांच होगी, Moto G35 5G कम कीमत में मिलेगी 5000mAh की बैटरी
शानदार बजट में सबसे बेहतरीन Vivo Y28s 5G Smartphone, आपकी बजट में फिट होगी, जाने कीमत