Breaking
24 Apr 2025, Thu

बॉलीवुड की फेमस अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात हमला हुआ था और इस हमले के मामले में एक के बाद एक नहीं कुलसी भी किया जा रहे हैं अब इस मामले में दर्ज हुए FIR से एक नया खुलासा किया गया है कि आरोपी ने एक करोड रुपए तक की मांग भी की थी. पुलिस को दी जा रही जानकारी के चलते सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली केयरटेकर महिला ने इस घटना से जोड़ा पूरा वाक्य विस्तार से बता दिया है जिसमें चोर ने कैसे हमला किया है और रात में आखिर क्या हुआ था?

पुलिस को बताया गया है कि वह पिछले 4 सालों से सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पर कार्य कर रही है इन महिला ने पुलिस को यहां तक बताया है कि सैफ अली खान के छोटे बेटे की देखभाल भी किया करती हैं हमेशा की तरह ही 15 जनवरी की रात भी उन्होंने बच्चों को खाना खिलाकर चुरा दिया था और करीब 2:00 बजे अचानक से ही उनकी नींद उठ गई यह उठकर बाथरूम की ओर गई बाथरूम का दरवाजा भी खुला हुआ था और लाइट जल रही थी पहले तो उनको लगा कि करीना कपूर अपने बच्चों से मिलने के लिए आई होगी लेकिन फिर उन्हें कुछ गड़बड़ी महसूस हुई.

रात में क्या हुआ नैनी ने बताया

इसके बाद अलियामा फिलिप बाथरूम के दरवाजे पर गईं तो देखा कि एक अजनबी बाथरूम से निकलकर छोटे बेटे के बेड की तरफ जाने लगा। यह देख महिला डर गई और बच्चे की तरफ दौड़ी और आरोपी से पूछा कि उसे क्या चाहिए। इस पर आरोपी ने चुप रहने की धमकी दी और कहा कि आवाज नहीं आनी चाहिए। इसके बाद अलियामा फिलिप ने आरोपी से पूछा कि उसे क्या चाहिए तो उसने कहा कि उसे पैसे चाहिए। इस पर अलियामा फिलिप ने फिर पूछा कि उसे कितने पैसे चाहिए? तो आरोपी ने कहा एक करोड़ रुपये।

नैनी पर भी हुआ हमला

इस दौरान आरोपी ने जेह की दादी पर हमला करने की कोशिश की। दादी के मुताबिक, ‘लड़के ने अपने बाएं हाथ में लकड़ी जैसी कोई चीज और दाएं हाथ में एक लंबी, पतली हेक्सा ब्लेड ले रखी थी। उसने मुझ पर ब्लेड से हमला किया, जिससे मेरी बाईं कलाई और उंगली में चोट लग गई। इसके बाद मैं चिल्लाई और फिर सैफ सर कमरे में दौड़कर आए।’

सैफ पर भी किया हमला

एलियामा फिलिप ने आगे बताया, ‘सैफ सर ने आरोपी से पूछा कि वह कौन है और क्या चाहता है, लेकिन आरोपी ने सैफ सर पर भी हमला कर दिया। इस दौरान सैफ सर की गर्दन के पीछे, दाएं कंधे, पीठ के बाएं हिस्से, बाएं कलाई और कोहनी पर गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा सर को दाएं कलाई, पीठ और चेहरे पर भी चोटें आईं।’ केयरटेकर के मुताबिक, आरोपी की उम्र करीब 35 से 40 साल है, उसका रंग सांवला और शरीर दुबला-पतला है। आरोपी ने गहरे रंग की पैंट और शर्ट पहन रखी थी और उसके सिर पर टेंट लगा हुआ था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *