Breaking
26 Apr 2025, Sat

महज ₹3,284 की क़िस्त पर घर लाये, Ather Rigza S इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने नया EMI प्लान

Ather Rigza S
WhatsApp Redirect Button

आज के समय में अगर आप भी अन्य लोगों की तरह Indian market में popularity हासिल कर रहे Ather Rigza S electric scooter को खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका होने वाला है। क्योंकि आप इस दमदार electric scooter को मात्र ₹12,000 के down payment और ₹3,384 की आसान monthly installment के साथ अपना बना सकते हैं। चलिए आज मैं आपको इस electric scooter की specifications, price, और finance plan के बारे में बताता हूं।

Ather Rigza S का Performance

सबसे पहले अगर हम इस electric scooter के performance की बात करें तो आपको बता दें कि performance के लिए कंपनी ने इसमें 4.3 kW की दमदार motor का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ ही हमें 2.9 kWh क्षमता का waterproof lithium-ion battery pack भी देखने को मिलता है। कम समय में electric scooter full charge होने के बाद 160 kilometers तक की range देने में पूरी तरह सक्षम है।

Ather Rigza S की Price

तो आज के समय में जो भी व्यक्ति budget range में एक popular electric scooter खरीदना चाहता है, जिसमें ज्यादा range, आकर्षक look, और advanced features के साथ-साथ दमदार performance भी हो, तो ऐसे में Indian market में उपलब्ध Ather Rigza S electric scooter उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अगर इसकी price की बात करें तो यह scooter महज ₹1.12 lakh की शुरुआती ex-showroom price पर बाजार में उपलब्ध है।

Ather Rigza S
Ather Rigza S

Ather Rigza S पर EMI Plan

अगर आपके पास budget की कमी है तो आप आसानी से finance plan की मदद ले सकते हैं, जिसके लिए आपको महज ₹12,000 का down payment करना होगा। इसके बाद आपको अगले तीन सालों के लिए 9.7% की interest rate पर बैंक से loan मिल जाएगा। इस loan को चुकाने के लिए आपको अगले 36 months तक बैंक को हर महीने महज ₹3,284 की monthly installment (EMI) के तौर पर जमा करनी होगी।

यह भी पढ़े>

गरीबो की बजट में पेश है, Honda Activa 6G आधुनिक फीचर्स के साथ जाने क्या है खाश

Royal Enfield की खटिया खड़ी करने आई New Rajdoot 350, कड़क इंजन के साथ कड़क बाइक

नेक्स्ट लेवल स्मार्ट फीचर्स के साथ लांच हुआ, Apache की फैंटास्टिक बाइक देखे कीमत

मात्र 1 लाख की बजट में ख़रीदे टॉप क्लास Maruti की फॅमिली कार, जाने कीमत और फीचर्स

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *