आजकल युवाओं को KTM की गाड़ी काफी पसंद आ रही है क्योंकि इस गाड़ी का लुक बेहद कमाल का और दमदार है। इसके साथ ही KTM की इस गाड़ी में बेहद कमाल के Features और दमदार Engine पावर देखने को मिलते हैं। आज हम आपके लिए KTM 390 Adventure गाड़ी लेकर आए हैं जो आपके युवाओं के लिए एकदम सही रहेगी। आइए जानते हैं KTM 390 Adventure गाड़ी के इंजन, Mileage और Price के बारे में
KTM 390 Adventure के फीचर्स
KTM 390 Adventure गाड़ी में मोबाइल कनेक्टिविटी, Bt कनेक्टिविटी, डुअल चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड, क्विक शिफ्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एडजस्टेबल वाइल्ड शील्ड टर्न लाइट, पास लाइट, ब्रेक लाइट और अन्य Features हैं।
KTM 390 Adventure ब्रेकिंग सिस्टम
फ्रंट और रियर दोनों Disk ब्रेक के साथ KTM 390 Adventure एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। इस 390 Adventure गाड़ी का वजन 177 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 14.5 लीटर है।
KTM 390 Adventure Engine और माइलेज
अगर इस स्पोर्ट्स गाड़ी के Engine और Mileage की बात करें तो TM 390 एडवेंचर गाड़ी में 373.27cc का bs6 Engine लगा है, जो 42.9 bhp की पावर और 37 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अगर Mileage की बात करें तो KTM 390 एडवेंचर के मालिकों के मुताबिक 390 एडवेंचर की असली Mileage 28 किलोमीटर प्रति लीटर है।
KTM 390 Adventure की कीमत
KTM 390 एडवेंचर गाड़ी की Price की बात करें तो KTM 390 एडवेंचर की Price 3.37 लाख रुपये से शुरू होकर 3.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।
यह भी पढ़े>
- 500 km की टॉप रेंज के साथ धूम मचाने लांच होगी, Maruti eVX इलेक्ट्रिक गाड़ी, मिलेगी टॉप रेटिंग फीचर्स
- Ladli Behna Yojana 19th Installment Status: 19वी क़िस्त के साथ बहनों को मिला CM की वोर से उपहार
- जल्दी करे! 38 हजार की छुट पर ख़रीदे Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे ऑफर
- मात्र 5 हजार में बुक करे, Raptee HV T30 इलेक्ट्रिक गाड़ी, 200KM रेंज के साथ लांच