28kmpl माइलेज के साथ ले अब Adventure का मज़ा! KTM के इस शानदार गाड़ी पर देखे कीमत

By Punit Sharma

Published on:

KTM 390 Adventure
WhatsApp Redirect Button

आजकल युवाओं को KTM की गाड़ी काफी पसंद आ रही है क्योंकि इस गाड़ी का लुक बेहद कमाल का और दमदार है। इसके साथ ही KTM की इस गाड़ी में बेहद कमाल के Features और दमदार Engine पावर देखने को मिलते हैं। आज हम आपके लिए KTM 390 Adventure गाड़ी लेकर आए हैं जो आपके युवाओं के लिए एकदम सही रहेगी। आइए जानते हैं KTM 390 Adventure गाड़ी के इंजन, Mileage और Price के बारे में

KTM 390 Adventure के फीचर्स

KTM 390 Adventure गाड़ी में मोबाइल कनेक्टिविटी, Bt कनेक्टिविटी, डुअल चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड, क्विक शिफ्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एडजस्टेबल वाइल्ड शील्ड टर्न लाइट, पास लाइट, ब्रेक लाइट और अन्य Features हैं।

KTM 390 Adventure ब्रेकिंग सिस्टम

फ्रंट और रियर दोनों Disk ब्रेक के साथ KTM 390 Adventure एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। इस 390 Adventure गाड़ी का वजन 177 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 14.5 लीटर है।

KTM 390 Adventure Engine और माइलेज

अगर इस स्पोर्ट्स गाड़ी के Engine और Mileage की बात करें तो TM 390 एडवेंचर गाड़ी में 373.27cc का bs6 Engine लगा है, जो 42.9 bhp की पावर और 37 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अगर Mileage की बात करें तो KTM 390 एडवेंचर के मालिकों के मुताबिक 390 एडवेंचर की असली Mileage 28 किलोमीटर प्रति लीटर है।

KTM 390 Adventure
KTM 390 Adventure

KTM 390 Adventure की कीमत

KTM 390 एडवेंचर गाड़ी की Price की बात करें तो KTM 390 एडवेंचर की Price 3.37 लाख रुपये से शुरू होकर 3.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

यह भी पढ़े>

Punit Sharma

My name is Punit ​​Sharma. I have been blogging since 2021 and now I am the owner of Updatebull and I have passed news and information related to tech and automobile to people through my site. Thank you

Leave a comment