Breaking
26 Apr 2025, Sat

Google Searching Facts: इस 241543903 को सर्च करते ही लोग घुसा लेते हैं फ्रिज में सर? लेकिन क्यों…जाने वजह

Google Searching Facts

Google Searching Facts: आज का जमाना इंटरनेट का है और इसी इंटरनेट पर अक्सर कुछ अजीब और विचित्र चीज भी देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखकर हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाता है वही एक ऐसी ही चीज गूगल पर सर्च हो रही है जो की एक नंबर है 241543903. जब कभी भी गूगल पर इस नंबर को सर्च किया जाता है तो आपको फ्रिज के अंदर सर घुस आए हुए लोगों की तस्वीर गूगल दिखता है पहली बार जब आप इसको सर्च करोगे तो आप भी काफी ज्यादा सोचने पर मजबूर हो जाओगे कि ऐसा क्यों होता है?

कैसे हुई शुरुवात ?

हालांकि यह कोई गलती नहीं है बल्कि इंटरनेट का एक अनोखा ही चलेंगे है यह चैलेंज साल 2019 में Tumblr पर शुरू किया गया था लेकिन इस चैलेंज का नाम उसे समय फ्रिज चलेंगे रखा गया था जिसके अंदर लोगों का यह कहना था कि वह इस नंबर को गूगल पर सर्च करें और फिर फ्रिज में अपना सर डालकर एक तस्वीर खींच ले. यह सभी तस्वीरें उसे समय काफी वायरल हो गई जब बहुत से लोगों ने इस चैलेंज में भाग ले लिया था और इस सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया।

वहीं इस चैलेंज में भाग लेने वाले लोग अपनी तस्वीरों को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे हालांकि इसे पहली बार देखने में यह बेहद ही अजीब भी लग रहा है लेकिन इसने इंटरनेट पर एक नए तरीके की मजेदार परंपरा की भी शुरुआत कर दी थी इस चलेंगे ने लोगों को एक साथ जोड़ दिया और इंटरनेट पर कुछ हल्का-फुल्का मजाक भी पैदा किया।

किसने की थी शुरू

न्यूयॉर्क के आर्टिस्ट डेविड हॉर्विट्ज के द्वारा यह चैलेंज शुरू किया गया था और काफी वायरल हुआ ऐसे में 241543903 नंबर की खासियत यह भी है कि यह उनके फ्रिज का सीरियल नंबर है और यही से यह नंबर काफी चर्चा में आया था यह अजीब मजेदार घटना दिखती है कि इंटरनेट कभी-कभी अजीबो गरीब चीजे को पेश कर देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *