Breaking
26 Apr 2025, Sat

5 साल तक बैटरी की टेंशन खत्म, 160 KM की रेंज के साथ Ather की टॉप क्लास इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450X
WhatsApp Redirect Button

हमारे देश में आज कई कंपनियों के electric scooters मौजूद हैं, लेकिन अगर आप एक ऐसा electric scooter खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको कम price में लंबी warranty के साथ-साथ ज्यादा range, आकर्षक advanced features और दमदार performance मिले। तो ऐसे में Ather 450X electric scooter आपके लिए सबसे अच्छा option साबित हो सकता है। चलिए आज आपको इसके specifications और price के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Ather 450X के features

दोस्तों सबसे पहले अगर हम इस electric scooter में मिलने वाले सभी advanced features की बात करें तो हमें कंपनी द्वारा इस electric scooter में digital speedometer, digital instrument cluster, digital odometer, trip meter, LED headlight, LED indicator, Bluetooth connectivity, USB charging port, comfortable seat जैसे कई बेहतरीन features देखने को मिलते हैं।

Ather 450X का दमदार performance

Performance की बात करें तो scooter में हमें 6.4 kW पावर की 5 electric motor देखने को मिलती है, जिसके साथ ही 3.7 kWh क्षमता का waterproof battery pack इस्तेमाल किया गया है, जिस पर कंपनी पूरे 5 साल की warranty भी देती है। एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद यह electric scooter 160 किलोमीटर की range के साथ 90 किलोमीटर की top speed पर आसानी से चलने में सक्षम है।

Ather 450X
Ather 450X

Ather 450X की price

तो अगर आप आज देश में उपलब्ध एक दमदार electric scooter खरीदना चाहते हैं, जिसमें आपको ज्यादा range, आकर्षक look और advanced features मिलें, वो भी कम price में, तो Ather 450X electric scooter आपके लिए सबसे बेहतर option साबित होगा, जिसकी price आज बाजार में महज 1.67 लाख रुपये ex-showroom से शुरू होती है। कम budget वाले लोग भी finance plan की मदद आसानी से ले सकते हैं।

यह भी पढ़े>

Honda का हुंडी बनाने आ गयी, स्मार्ट फीचर्स के साथ Hero Xtreme 125R, देखे कीमत

Latest Technology और कंटाप लुक के साथ सबको पीछे छोड़ा New Rajdoot 350, देखे कीमत

महज ₹3,284 की क़िस्त पर घर लाये, Ather Rigza S इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने नया EMI प्लान

गरीबो की बजट में पेश है, Honda Activa 6G आधुनिक फीचर्स के साथ जाने क्या है खाश

माइलेज में सबका बाप बन कर लांच हुआ, Bajaj की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी, देखे नया कीमत

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *