50 लाख की कीमत में लांच हुई, Toyota Camry कार आखिर ऐसा क्या है खास जो इसे इतना महंगा बनाती है

By Punit Sharma

Published on:

Toyota Camry
WhatsApp Redirect Button

Toyota Camry: विश्व प्रसिद्ध गाड़ी निर्माता कंपनी टोयोटा ने देश में एक और Premium गाड़ी टोयोटा कैमरी को पेश किया है, जिसके बाद हाई एंड Segment में इसकी डिमांड काफी ज्यादा देखी जा रही है। गाड़ी काफी अच्छे एडवांस Features से लैस है और लुक के मामले में भी काफी Morden है। हमने नीचे गाड़ी की कीमतें भी बताई हैं।

Toyota Camry में 230bhp की दमदार Engine 

टोयोटा कैमरी में मिलने वाले Engine की बात करें तो इसमें आपको 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड Engine मिलता है जो कि ई-सीवीटी ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इसके जरिए गाड़ी को 230bhp की दमदार पावर मिलने वाली है। ड्राइवर Experience को बढ़ाते हुए इसमें आपको इको, स्पोर्ट और नॉर्मल जैसे तीन ड्राइविंग मोड देखने को मिलने वाले हैं।

Toyota Camry की दमदार इंटीरियर फीचर्स

फ्रंट लुक को बढ़ाते हुए इस गाड़ी में आपको बेहद आकर्षक ग्रिल के साथ ही सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल देखने को मिल रहे हैं। साथ ही इसमें मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील के साथ शार्प-क्रीज डोर पैनल दिए गए हैं। गाड़ी के इंटीरियर में आपको फुली Digital इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ ही अपडेटेड सेंटर कंसोल और सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए इसमें आपको मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS और 360-डिग्री सराउंड कैमरा के साथ-साथ पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई Features भी मिलेंगे।

Toyota Camry
Toyota Camry

टोयोटा कैमरी की कीमत

Indian Market में टोयोटा कैमरी की Price की बात करें तो इसकी Ex- Showroom Price 48 लाख रुपये रखी गई है जो इसे Premium Segment की गाड़ी बनाती है। इसके साथ ही गाड़ी में आपको HUD, EPB, वायरलेस चार्जर, 9 एयरबैग और रिक्लाइन फंक्शन वाली रियर सीट भी मिलती है।

Stay Updated>

जल्दी करे! 38 हजार की छुट पर ख़रीदे Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे ऑफर

मात्र 5 हजार में बुक करे, Raptee HV T30 इलेक्ट्रिक गाड़ी, 200KM रेंज के साथ लांच

नई अपडेटेड फीचर्स से लैश New TVS Ronin Unveiled 2025, जाने क्या होगी कीमत

रफ़्तार चाहिए तो Yamaha R15S के साथ जाईये, शानदार माइलेज के साथ इतनी कीमत

Punit Sharma

My name is Punit ​​Sharma. I have been blogging since 2021 and now I am the owner of Updatebull and I have passed news and information related to tech and automobile to people through my site. Thank you

Leave a comment