Honda Amaze Facelift : Honda की अपनी Amaze का यह नया Variant हिन्दुस्तानी मार्केट में कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट को टक्कर देने आया है, जिसका मुकाबला Maruti Suzuki फोर्ड अंपायर जैसे मॉडल से है। साथ ही इसमें हमें बहुत सारे Features देखने को मिलते हैं, जिसके कारण दोस्तों इसकी गुणवत्ता और इसकी स्थिति हिन्दुस्तानी मार्केट में नंबर 1 पर बनी हुई है।
Honda अमेज़ में हमें बेहतरीन और शानदार डिजाइन वाले एलईडी हेडलाइट्स वाले प्रोजेक्टर देखने को मिलते हैं, इसके साथ ही इसे इतने बेहतरीन डिजाइन के साथ तैयार किया गया है कि यह एक Premium मॉडल जैसा दिखता है। दोस्तों इसमें हमें 15 इंच के ऑयल व्हील देखने को मिलते हैं।
इसके बोनट और डम्पर पर हमें सीधी रेखाएं दी गई हैं, या फिर किनारों पर भी यही डिजाइन देखने को मिलता है। इस नए मॉडल में हमने एलईडी टर्न सिंगल इंडिकेटर के साथ एडजस्टेबल दरवाज़े के हैंडल की एक श्रृंखला देखी है। अगर इसके इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें शानदार Features के साथ डिजाइन किया गया है, तो इसमें बेहतरीन क्वालिटी के Digital Features दिए गए हैं, जिसके बारे में हम बात करने जा रहे हैं।
Honda Amaze Facelift फीचर्स
ARAI Mileage | 18.3 kmpl |
Fuel Type | Petrol |
Engine Displacement | 1199 cc |
No. of Cylinders | 4 |
Max Power | 88.50bhp@6000rpm |
Max Torque | 110Nm@4800rpm |
Seating Capacity | 5 |
Transmission Type | Automatic |
Boot Space | 420 Litres |
Fuel Tank Capacity | 35 Litres |
Body Type | Sedan |
Service Cost | Rs.5,468 Avg. of 5 years |
दोस्तों Honda Amaze के Features की बात करें तो इसमें टॉप क्वालिटी का Engine और बेहतरीन क्वालिटी का मोटर दिया गया है। आपको बता दें कि इसमें एचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करने वाला दमदार Engine दिया गया है। वहीं, मैनुअल गियर बॉक्स के साथ यह 98.6 bhp की पावर जेनरेट करता है।
दोस्तों इस Engine के बेहतरीन Mileage के कारण यह 1 लीटर में 18 किलोमीटर से 24 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है जो कि एक बहुत ही अच्छा Mileage है। अगर हम Honda Amaze की इस दमदार और शानदार गाड़ी के Digital Features की बात करें तो इसमें हमें टॉप क्वालिटी के Digital Features उपलब्ध कराए गए हैं। इसके इंटीरियर में एक बड़ी टच स्क्रीन देखी जा सकती है, जिसमें सभी तरह के Digital Features जोड़े गए हैं। .
Honda Amaze Facelift पॉवर फुल फीचर्स
अगर हम इस गाड़ी के मुख्य Features की बात करें तो इसमें 360 डिग्री घूमने वाला एक बेहतरीन कैमरा दिया गया है, जो एक स्क्रीन टच डिस्प्ले से जुड़ा है, इसके साथ ही दोस्तों इसमें इंडिकेटर के साथ स्पीडोमीटर और फ्यूल इंडिकेटर भी है। इस गाड़ी को कई तरह के इलेक्ट्रिकल Features के साथ भी तैयार किया गया है, जिसके बाहर हमें LED लाइट्स देखने को मिल सकती हैं। जिसमें बेहतरीन क्वालिटी का नया इंडिकेटर जोड़ा गया है जिसका डिजाइन बेहद शानदार है।
Honda Amaze Facelift की कीमत
Honda Amaze पहले भी काफी भरोसेमंद गाड़ी थी और आज भी लोग इस पर काफी भरोसा करते हैं। साथ ही, हम महंगे कर और सस्ते कर भी देखते हैं। अगर हम इस Honda Amaze Variant की मूल्य की बात करें तो यह हमें 6 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये के बीच देखने को मिल सकती है, जो कि इसके अलग-अलग Variant के लिए अलग-अलग है।
FAQ
Honda Amaze Facelift की कीमत
अगर हम इस Honda Amaze Variant की मूल्य की बात करें तो यह हमें 6 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये के बीच देखने को मिल सकती है, जो कि इसके अलग-अलग Variant के लिए अलग-अलग है।
यह भी पढ़े>
35km की धाकड़ रेंज के साथ पेश है Tata की ये धासु इलेक्ट्रिक साइकिल
मात्र 26 हजार के आशन क़िस्त पर अपना बनाये मारुती की ये धाकड़ कार दमदार माइलेज के साथ
70kmpl की धाकड़ माइलेज के साथ ख़रीदे Bajaj की ये कड़क बाइक आपकी बजट में
108 MP की धाकड़ कैमरे के साथ पेश है ब्रांड न्यू Itel S24 मात्र 11,000 में उपलब्ध
Advance फीचर्स से लैश TVS की ये धाकड़ बाइक मात्र इतनी कीमत पर उपलब्ध