DSLR की बोलती बंद कर देगा Oppo का यह स्मार्टफोन! 

भारत मे OPPO अपना लेटेस्ट Oppo A3 Pro स्मार्टफोन लौंच करने जा रही है।  

इसमे 64MP का शानदार कैमरा दिया जा रहा है जबकि 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है।  

यहाँ आपको 5,000Ma की जबरदस्त बैटरी दी जायेगी जिसको आप 67w चार्जर से चार्ज कर सकते है।  

Oppo A3 Pro मे 6.7 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी जाने वाली है जिसका रिफ्रेश रेट 120hz होने वाला है।  

इस फोन मे Mediatek Dimensity 7050 Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 

इसके बेसिक वेरियंट 8GB+256GB की क़ीमत 23,500 रुपये होने वाली है। 

उम्मीद है कि इसे जल्द भारत मे लौंच किया जा सकता है।  

Infinix का यह फोन पापा की परियों का दिल जीत लेगा!