Infinix का यह फोन पापा की परियों का दिल जीत लेगा! 

Infinix Note 50 Pro मे 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। 

यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। 

बता दें कि इसमे 5,000Mah की बड़ी बैटरी दी गयी है जिसको 65w चार्जर से चार्ज कर सकते है। 

यह 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 

यह 50MP Primary कैमरा और 50MP के फ्रंट कैमरे के साथ आ रहा है।

उम्मीद है कि यह 2024 के अंत मे लौंच कर दिया जायेगा। 

यह मिड रेंज फोन है जिसकी अनुमानित क़ीमत 23,990 रुपये होने वाली है।  

OnePlus को धोबी पछाड़ देने आ गया Samsung क ये तूफानी फिचर्स वाला फोन!