Maruti Suzuki ने अपनी Jimny SUV को Auto Expo मे पिछले साल पेश किया था।
इसका नया मॉडल 1.5 लीटर पेट्रोल की केपेसिटी के साथ 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
इस इंजन से 100bhp की पावर और 130NM का पीक टॉर्क जनरेट होता है।
Jimny का यह लेटेस्ट एडिशन 5 स्पीड Manual Transmission के साथ आता है।
Jimny XL मे 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple Car Play, Android Auto आदि दिये गए है।
सेफ्टी फिचर्स के लिए इसमे Auto Climate Control और 6 एयरबेग्स जैसे फिचर्स मिल रहे है।