स्मार्ट फिचर्स और स्पोर्टी लुक के साथ Jimny का नया अवतार आया सामने! 

Maruti Suzuki ने अपनी Jimny SUV को Auto Expo मे पिछले साल पेश किया था। 

इसका नया मॉडल 1.5 लीटर पेट्रोल की केपेसिटी के साथ 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है।  

इस इंजन से 100bhp की पावर और 130NM का पीक टॉर्क जनरेट होता है। 

Jimny का यह लेटेस्ट एडिशन 5 स्पीड Manual Transmission के साथ आता है। 

Jimny XL मे 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple Car Play, Android Auto आदि दिये गए है।  

सेफ्टी फिचर्स के लिए इसमे Auto Climate Control और 6 एयरबेग्स जैसे फिचर्स मिल रहे है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन हुआ Launch, गजब के है फिचर्स!