TVS ने अपने TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट करते हुए लौंच कर दिया है।
कम्पनी ने इसे अपने सेगमेंट के सबसे बड़े Battery Pack 5kwh के साथ बाजार मे उतारा है।
इसमे Bluetooth Connectivity से लेकर डिजिटल क्लास्टर भी दिया गया है।
साथ ही साथ कम्पनी ने इसमे आराम दायक सीट दी है जो काफी बड़ी भी है।
बता दें कि इसको एक बार चार्ज करने पर 75km तक चलाया जा सकता है।
इस लेटेस्ट स्कूटर की क़ीमत 1.85 लाख रुपये के आस पास होने वाली है।