मात्र ₹2,739 रूपये की क़िस्त पर ख़रीदे, Suzuki Access 125 कंटाप लुक के साथ कमाल का फीचर्स

By Punit Sharma

Published on:

Suzuki Access 125
WhatsApp Redirect Button

हमारे देश में आज कई कंपनियों के कई Scooter मौजूद हैं जो अलग-अलग Price पर अलग-अलग Performance देते हैं। लेकिन अगर आप बजट रेंज में एक दमदार Scooter खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको आकर्षक लुक, दमदार Performance और ज्यादा Mileage मिले। तो आपके लिए Suzuki Access 125 Scooter सबसे बेहतर विकल्प रहेगा। खास बात यह है कि आप इसे सिर्फ 9,000 के Down Payment पर अपना बना सकते हैं।

Suzuki Access 125 की कीमत

आपको बता दें कि Suzuki कंपनी की तरफ से आने वाला यह Scooter आज अपनी दमदार परफॉर्मेंस, आकर्षक लुक और Advance Features के लिए हर किसी को पसंद आता है, फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की। कंपनी ने इसमें काफी Advance Features भी दिए हैं, जो कम बजट वाले लोगों को भी काफी पसंद आते हैं। अगर Price की बात करें तो आज के समय में Indian Market में इस Scooter की शुरुआती Price सिर्फ 80,700 एक्स-शोरूम है, जबकि टॉप मॉडल की Price 91,300 तक जाती है।

Suzuki Access 125 पर EMI प्लान

अब दोस्तों अगर आपके पास बजट की कमी है तो आप फाइनेंस प्लान की मदद ले सकते हैं, इसके लिए आपको सिर्फ ₹9,000 का Down Payment करना होगा। इसके बाद आपको अगले तीन सालों के लिए 9.7% की ब्याज दर पर बैंक से लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीनों तक हर महीने सिर्फ ₹2,739 की मासिक EMI राशि बैंक में किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।

Suzuki Access 125
Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 का परफॉर्मेंस

अब दोस्तों अगर इस Scooter में मिलने वाले दमदार Performance की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें कंपनी की तरफ से कई Advance Features दिए गए हैं। वहीं Performance की बात करें तो इसमें 124 CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड Engine इस्तेमाल किया गया है। इस Engine के साथ 10 एनएम का अधिकतम टॉर्क और 8.7 पीएस की अधिकतम पावर देखने को मिलती है। दमदार Performance के अलावा Scooter 45 KM प्रति लीटर की दमदार Mileage भी देता है।

Also Read>

महज ₹2,711 की EMI पर लेटेस्ट फीचर्स वाली TVS Apache RTR 160 ख़रीदे देखे डिटेल्स

आम आदमी के खातिर कम दाम में 74kmpl की तगड़ी माइलेज के साथ पेश है, TVS Raider 125 गाड़ी

इलेक्ट्रिक मार्केट में दबदबा बनाने कायम करेगा, Vida V2 एडवांस फीचर्स के साथ लम्बी रेंज

Bajaj को पीछे छोड़ देगा! TVS Apache RTR 125 स्मार्ट फीचर्स अपडेट के साथ

Punit Sharma

My name is Punit ​​Sharma. I have been blogging since 2021 and now I am the owner of Updatebull and I have passed news and information related to tech and automobile to people through my site. Thank you

Leave a comment