एडवांस फीचर्स से अपडेट Royal Enfield की सबसे कड़क बुलेट इतनी कीमत

By Punit Sharma

Published on:

Royal Enfield 250cc
WhatsApp Redirect Button

Royal Enfield 250cc: Royal Enfield एक ऐसा नाम है कि जब हम किसी दमदार दिखने वाली बुलेट की बात करते हैं तो इस बुलेट का नाम जरूर आता है क्योंकि Royal Enfield अपने जबरदस्त और Premium क्वालिटी के डिजाइन को लेकर मार्केट में काफी चर्चा में है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए Royal Enfield द्वारा Launch किया गया एक नया मॉडल और शानदार परफॉरमेंस वाली बुलेट लेकर आए हैं।

Royal Enfield 250cc के जबरदस्त Features 

अब अगर हम Royal Enfield की इस बुलेट में मिलने वाले Features की बात करें तो Royal Enfield की इस बुलेट में आपको बेहद ही Premium और जबरदस्त क्वालिटी के Features देखने को मिलेंगे जो आपको बेहद ही शानदार और बेहतरीन क्वालिटी की परफॉरमेंस देंगे। अगर आप इस बुलेट को लंबी यात्रा पर ले जाना चाहते हैं। तो यह आपके लिए एक बेहद ही बेहतरीन और बढ़िया Option हो सकता है क्योंकि इसमें आपको फोन चार्जिंग के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्पीडोमीटर ओडोमीटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर जैसे तमाम Features देखने को मिलेंगे।

Royal Enfield 250cc का Mileage और इंजन

अगर हम इस बुलेट के Mileage और Engine परफॉर्मेंस की बात करें तो इस Royal Enfield बुलेट में आपको 248.37 cc का Engine देखने को मिलेगा जो कि फाइव-स्पीड हैंडल गियर बॉक्स के साथ काम करता है। और इस बुलेट में हमें डुअल चैनल सिस्टम का सपोर्ट भी मिलेगा, इसके साथ ही यह बुलेट 1 लीटर पेट्रोल में करीब 25 किलोमीटर का Mileage देगी।

Royal Enfield 250cc
Royal Enfield 250cc

Royal Enfield 250cc की मूल्य 

अब अगर हम इसकी मूल्य की बात करें तो इस बुलेट की सामान्य मूल्य भारतीय बाजार में करीब 175000 है, लेकिन अगर आप इसे EMI पर लेना चाहते हैं तो आप नजदीकी शोरूम में जाकर इसकी EMI डिटेल्स पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़े>

Punit Sharma

My name is Punit ​​Sharma. I have been blogging since 2021 and now I am the owner of Updatebull and I have passed news and information related to tech and automobile to people through my site. Thank you

Leave a comment