Kawasaki Ninja ZX 10R: दोस्तों अगर आप स्पोर्ट गाड़ी चलाने के शौकीन हैं या फिर आप सपोर्ट गाड़ी जैसी पावरफुल गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए एक ऐसी गाड़ी लेकर आए हैं। जो BMW जैसी गाड़ी के भी पसीने छुड़ा देगी। दोस्तों Kawasaki Ninja ZX 10R गाड़ी में आपको बेहद ही Advance और प्रीमियम क्वालिटी के Features और Performance देखने को मिलेंगे जो बेहद ही नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देंगे।
Kawasaki Ninja ZX 10R के जबरदस्त फीचर्स
दोस्तों अगर हम Kawasaki Ninja ZX 10R गाड़ी में मिलने वाले Features की बात करें तो इस गाड़ी में आपको बेहद ही प्रीमियम और लग्जरी क्वालिटी के बेहद ही Advance Features देखने को मिलेंगे। जो इस गाड़ी को एक एडवांस टेक्नोलॉजी गाड़ी बनाता है इस गाड़ी में स्पीडोमीटर और मी ट्रिप मीटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही मोबाइल चार्जिंग पोर्ट BT कनेक्टिविटी फोन चार्ज करने के लिए और डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर जैसे तमाम ऑप्शन जैसे तमाम Features देखने को मिलेंगे।
Kawasaki Ninja ZX 10R माइलेज और इंजन
अब अगर इस गाड़ी के Engine परफॉर्मेंस और Mileage की बात करें तो Kawasaki Ninja ZX 10R गाड़ी में आपको 1 लीटर पेट्रोल में मात्र 12.4 लीटर का Mileage मिलेगा और इसके अलावा इस गाड़ी में आपको जबरदस्त और Advance Features वाला 980 cc का Engine देखने को मिलेगा जो कि काफी हाई टेक्नोलॉजी वाला Engine है। इस गाड़ी में आपको नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा जो कि आपके उम्मीद से भी बढ़कर होगा।
Kawasaki Ninja ZX 10R मूल्य
अब अगर इस गाड़ी की मूल्य की बात करें तो इस गाड़ी की सामान्य मूल्य करीब 18 लाख रुपये होगी। इसके अलावा अगर आप इसे बैंक ऑफर के साथ खरीदने की कोशिश करेंगे तो आपको इसमें कुछ एक्स्ट्रा डिस्काउंट अलग से मिलेगा।
यह भी पढ़े>
स्टाइलिश लुक के साथ Mahindra की दबंग SUV अब आपकी बजट में होगी लांच, देखे डिटेल्स
बुलेट से सस्ता और बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच होगी, Rajdoot की कड़क बाइक जाने मूल्य
74Kmpl की लाजवाब माइलेज के साथ सबके दिलो पर राज कर रहा है, Bajaj Pulsar 125 कम मूल्य में
TVS और Bajaj का लंका लगा रहा है, प्रीमियम फीचर्स के साथ Yamaha MT-15 देखे कीमत
कम कीमत में Honda की सबसे ज्यादा चलने वाली गाड़ी, मिलती है 70kmpl की शानदार माइलेज