Hero Electric AE-3: Hero कंपनी ऑटो सेक्टर बाज़ार में काफी मशहूर कंपनी है। आजकल बाज़ार में हर दिन नए Electric Scooter Launch हो रहे हैं, इसी को देखते हुए Hero कंपनी भी हिन्दुस्तानी बाज़ार में एक और नया Electric Scooter Launch करने जा रही है जिसका नाम Hero Electric AE-3 होगा। यह Electric Scooter सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखेगा। इसके अलावा इस Electric Scooter को बेहद आकर्षक डिजाइन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। तो आइए जानते हैं इसकी कीमत, Launch डेट और Features के बारे में विस्तार से।
Hero Electric AE-3 Features
Hero इलेक्ट्रिक AE-3 Electric Scooter में मिलने वाले Features की लिस्ट में कंपनी टच स्क्रीन डिस्प्ले, Digital ओडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, Digital इंडिकेटर, Bt कनेक्टिविटी, पुश बटन स्टार्ट, वाई-फाई कनेक्टिविटी, एलईडी टेल लाइट, Digital इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जीपीएस सिस्टम, साइड मिरर, रिमोट बटन स्टार्ट, पैसेंजर फुटरेस्ट, बैक लाइट और रिवर्स पार्किंग मोड जैसी सुविधाएं शामिल कर सकती है।
Hero Electric AE-3 रेंज
Hero कंपनी के इस नए Electric Scooter में 3 kW की पावरफुल मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 2.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी से कनेक्ट होगी। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Hero कंपनी के इस अपकमिंग Electric Scooter को एक बार फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगेगा। वहीं फुल चार्ज होने पर इसे 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। इसके अलावा इस Electric Scooter को 90 Kmph की टॉप स्पीड से चलाया जा सकेगा।
Hero Electric AE-3 लॉन्च
हालांकि Hero कंपनी ने अभी तक अपने अपकमिंग Hero इलेक्ट्रिक AE-3 Electric Scooter की Launch डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस Electric Scooter को 2025 की शुरुआत में हिन्दुस्तानी बाजार में Launch किया जा सकता है। वहीं इसकी मूल्य को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हिन्दुस्तानी बाजार में इसकी एक्स-शोरूम मूल्य करीब 1 लाख रुपये होगी।
यह भी पढ़े>
कंटाप लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश है, Yamaha MT-15 गाड़ी
118kmph की टॉप स्पीड के साथ Honda SP 125 देखे फीचर्स और मूल्य
155cc की एडवांस इंजन के साथ भारत में लांच होगी, Yamaha XSR 155 जाने फीचर्स
लक्ज़री लुक के साथ धमाकेदार एंट्री हो रही है, Ford Endevaour मिलंगे कमाल की इंटीरियर
मात्र 30 हजार की डाउन पेमेंट पर अपना बनाये, Yamaha MT-15 दमदार फीचर्स के साथ कंटाप लुक