16GB RAM और 50MP कैमरा के साथ Oppo का ये जबरदस्त फोन होगा Launch!
आने वाले Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन मे 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिलने वाली है।
इसमे 5,000Mah की बैटरी दी गया है जिसको 120w Fast Charger से चार्ज किया जा सकता है।
वहीं प्रोसेसर के तौर पर इसमे Mediatek Dimensity 9200+ चिपसेट प्रोसेसर काम मे लिया गया है।
जबकि रियर मे 50MP का Primary कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इसमे 32MP कैमरा दिया गया है।
इसमे 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज को काम मे लिया गया है।
उम्मीद जताई जा रही है कि इसे भारत मे जल्द ही Launch किया जाने वाला है।
. यह एक हाई बजट फोन वाला है जिसकी क़ीमत 49,990 रुपये होने वाली है।
Samsung का ये Premium स्मार्टफोन अब खरीदे मात्र 9,000 रुपये में!