Samsung का ये Premium स्मार्टफोन अब खरीदे मात्र 9,000 रुपये में! 

आपको बता दें कि Amazon पर समर सेल शुरू हो चुकी है।  

ऐसे मे Samsung Galaxy M14 की क़ीमत भी कुछ हद तक कम हुई है। 

आपको बता दें कि यह 6.6 इंच की Full HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आ रहा है।  

इसमे आपको 50MP का रियर कैमरा मिल रहा है जबकि 13MP का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है। 

इसमे 6,000Mah Battery से लैस किया गया है।  

दोस्तो वैसे तो इस स्मार्टफोन की क़ीमत ज्यादा है जो कि अब समर सेल मे कम हो गयी है। 

अगर आप इसको अभी खरीदते है तो इसका 4GB+128GB वेरियंट मात्र 9,000 रुपये से भी कम मे ले सकते है। 

धांसू Battery और 80w Fast चार्जिंग के साथ Vivo लाया शानदार फोन, देखे फिचर्स!