गेमिंग के लिए बेस्ट Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन हुआ Launch! 

इसमे आपको 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका रिफ्रेश रेट 144Uz होने वाला है। 

यह Meditek Dimensity 8200 SOC प्रोसेसर से लैस किया गया है।  

स्मार्टफोन मे 108MP का Primary कैमरा जबकि सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया गया है। 

Infinix GT 20 Pro मे 5,000Mah Battery दी गयी है जिसको 45w चार्जर से चार्ज कर सकते है।  

यह 8GB RAM और 12GB RAM वेरियंट मे लौंच किया गया है। 

इसके 8GB वेरियंट की क़ीमत 21 हजार रुपये के आस पास होने वाली है।  

5,800Mah Battery और 16GB RAM वाला यह OnePlus का यह फोन जल्द होगा लौंच!