5,800Mah Battery और 16GB RAM वाला यह OnePlus का यह फोन जल्द होगा लौंच!
OnePlus Ace 3 Pro मे 6.7 इंच की Curved Edge डिस्प्ले दी गयी है।
फ़ोन मे Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।
वहीं इसमे LPDDR5x 16GB RAM जबकि 8TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।
यह रियर मे ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमे 50MP का Primary कैमरा दिया गया है।
इसमे 5,800Mah Battery दी गयी है जिसको 100w चार्जर से चार्ज किया जा रहा है।
OnePlus ace 3 Pro मे Android 14 पर बेस्ड ColorOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
यह फोन जून या जुलाई मे लौंच हो सकता है जिसकी अभी तक क़ीमत का ऐलान नही हुआ है।
50MP कैमरा के साथ Vivo का फोन Oppo की अकड़ निकाल देगा!