सेल्फी के पागलो को अब आयेगा मज़ा, Vivo का ये फोन oppo को सबक सिखायेगा! 

Vivo V29e स्मार्टफोन मे आपको 6.7 इंच की HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है। 

स्मार्टफोन मे 64MP का Primary कैमरा दिया गया है और 8MP का Wide एंगल का कैमरा दिया गया है। 

इसमे 5,000Mah की बैटरी दी गयी है जिसको चार्ज करने के लिए 44w Fast Charger दिया गया है। 

वहीं यह 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो काफी शानदार है।  

इसमे प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। 

यह फोन को आप E-commerce Site से भी ले सकते है।  

वहीं 8GB RAM और 128GB वेरियंट की क़ीमत 26,999 रुपये रखी गयी है। 

दमदार बैटरी और प्रोसेसर के साथ Vivo ने लौंच किया अब तक सबसे दमदार स्मार्टफोन!