Sony Xperia 1 VI मे 6.5 इंच की OLED+HDR डिस्प्ले मिलने वाली है।
इसमे रियर मे Primary कैमरा 48MP दिया गया है जबकि 12MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है।
यह फोन मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर काम मे लिया गया है।
फोन मे 5,000 Battery दी गयी है जिसको 30w Fast Charger से लैस किया गया है।
Sony Xperia 1 VI को प्लेटिनम, खाकी ग्रीन,सिल्वर और ब्लेक कलर मे पेश किया गया है।
बता दें कि यह एक Premium स्मार्टफोन है जिसको क़ीमत 1,26,500 रुपये होने वाली है।