Sony लाया 12GB RAM और दमदार प्रोसेसर वाला अपना स्मार्टफोन! 

Sony Xperia 1 VI मे 6.5 इंच की OLED+HDR डिस्प्ले मिलने वाली है।  

इसमे रियर मे Primary कैमरा 48MP दिया गया है जबकि 12MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है।  

यह फोन मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर काम मे लिया गया है। 

फोन मे 5,000 Battery दी गयी है जिसको 30w Fast Charger से लैस किया गया है। 

Sony Xperia 1 VI को प्लेटिनम, खाकी ग्रीन,सिल्वर और ब्लेक कलर मे पेश किया गया है। 

इसको Dust और Water Resistant के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।  

बता दें कि यह एक Premium स्मार्टफोन है जिसको क़ीमत 1,26,500 रुपये होने वाली है। 

OnePlus की दुनिया उजाड़ देगा Honor का ये बाहुबली फोन, फिचर्स की भरमार!