Redmi का यह 200MP वाला फोन iphone की बैंड बजा देगा!  

Redmi Note 14 Pro Max मे 6.9 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गयी है।  

इसमे 8,000Mah की धांसू बैटरी दी गयी है जिसको बार बार चार्ज करने से मुक्ति मिलती है। 

Redmi के इस फोन मे 200Mp का Primary कैमरा दिया गया है जबकि Front मे 64MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

यह 12GB RAM और 128GB , 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 

यह Latest Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। 

आपको बता दें कि यह भारत मे जल्द ही लौंच होने वाला है।  

वहीं इसकी क़ीमत 36,999 रुपये के आस पास होने वाली है।  

iQOO के इस स्मार्टफोन के बवाल फिचर्स देख दांतों तले उंगली चबा लोगे!