10 हजार से भी कम मे Realme दे रहा iphone को टक्कर देने वाला जोरदार फोन!
दुनिया का पहला Mediatek Dimensity 63,00 चिपसेट वाला स्मार्टफोन भारत मे लौंच हो चुका है।
यह 6.67 इंच HD plus डिस्प्ले के साथ और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
वहीं इसमे 50MP का AI Back कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसमे आपको 5,000Mah Battery दी गयी है जबकि 15w चार्जर से इसको चार्ज कर सकते है।
आपको बता दें कि इसमे Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल किया है।
यह Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लाया गया है।
आपको बता दें कि इसकी क़ीमत 4GB+64GB RAM वेरियंट के साथ 10,499 रुपये रखी गयी है।
आ गया Samsung का 5,000Mah Battery और 50MP कैमरा वाला धांसू फोन!