Realme 11 Pro Plus स्मार्टफोन को लौंच किया जा चुका है।
इसमे 6.7 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है।
यह फोन Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आ रहा है।
बता दें कि इसमे रियर मे Primary कैमरा 200MP का दिया गया है जो काफी बवाल है।
इसमे 5,000Mah की पावरफुल बैटरी दी गयी है जिसको 67w Fast Charger से लैस किया गया है।
यह एक मिड रेंज फोन होने वाला है जिसकी क़ीमत भारत मे लगभग 26,990 रुपये रखी गयी है।